×

ENG vs IND 5th Test इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं Cheteshwar Pujara, जानिए आखिर क्यों
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारतीय टीम  इंग्लैंड दौरे पर पिछले टेस्ट सीरीज  का   आखिरी मुकाबला खेलने वाली है । इंग्लैंड के खिलाफ  एकमात्र टेस्ट मैच के तहत    टीम इंडिया  के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का जलवा देखने को मिल सकता है ।

 ऑस्ट्रेलिया के Steffan Nero ने रचा इतिहास, वनडे अंतर्राष्ट्रीय में जड़ा तिहरा शतक

    बता दें कि  2021 में जब इंग्लैंड दौरे पर पुजारा गए थे तब उनका   ज्यादा जलवा नहीं  देखने को मिला था । पुजारा को धीमी पारी के चलते आलोचना का सामना भी करना पड़ा । हालांकि   इस बार  इंग्लैंड दौरे पर  चेतेश्वर पुजारा बदले हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल  इसके पीछे की वजह यह है कि  पुजारा ने इंग्लैंड में  रहते हुए  काउंटी चैंपियनशिप के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब   भारतीय खिलाड़ी  आईपीएल 2022  खेल रहे थे

आज  के दिन हिटमैन Rohit Sharma ने छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, सोशल मीडिया ने याद किया मैच

उस वक्त  चेतेश्वर पुजारा  इंग्लैंड  में काउंटी मैचों के तहत अपना जलवा दिखाने का काम कर रहे थे। ससेक्स की ओर से   काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए पुजारा इंग्लैंड पहुंचे। चेतेश्वर पुजारा ने सात पारियों में   124.80 के औसत से कुल   624 रन ठोक  डाले ।

Ranji Trophy 2022 शतक जड़कर  बंगाल के मंत्री ने बीच मैदान पर किया प्यार का इजहार , लहरा दिया  'लव लेटर'

इंग्लिश कंडीशन में चेतेश्वर पुजारा   जिस तरह से बल्लेबाजी करते दिखे उसका फायदा  टीम इंडिया को पांचवें टेस्ट मैच में मिल सकता है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं । पुजारा का टेस्ट क्रिकेट  के तहत अच्छा प्रदर्शन रहा है। टेस्ट क्रिकेट  के तहत चेतेश्वर  पुजारा ने अब तक  92 मुकाबले खेले हैं जिनकी  162 पारियों में    43.88 के  औसत और   44.25 के स्ट्राइक रेट से   6713 रन बनाए हैं। टेस्ट में  पुजारा  18 शतक और     32 अर्धशतक जड़ चुके हैं।