×

IPL 2022 Orange Cap की रेस में David Warner ने लगाई छलांग, जानें Purple Cap का हाल 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने  राजस्थान रॉयल्स के  खिलाफ नाबाद 52 रन की पारी खेलकर ऑरेंज कैप की लिस्ट  में छलांग लगाई है। डेविड वॉर्नर टॉप  3 में  पहुंच गए हैं, उनसे ऊपर    जोस बटलर और केएल राहुल हैं।जोस बटलर ने   12 मैचों में   625 रन बनाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर  केएल राहुल   ने 12 मैचों में  459 रन बनाए हैं।

IPL 2022दिल्ली के खिलाफ Ashwin ने दिखाया तूफानी जलवा , वायरल हुआ वाइफ प्रीति का रिएक्शन
 


 डेविड  वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं जिन्होने 10 मैचों में    427 रन बनाए हैं । चौथे नंबर  पर फाफ डुप्लेसी हैं जिन्होंने 12 मैचों में 389रन बनाए हैं और पांचवें नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होने 12 मैचों में 384 रन बनाए हैं। वहीं पर्पल कैप की बात की जाए तो     राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल इस सूची में  23 विकेट के साथ टॉप पर हैं ।

IPL 2022 आउट होकर भी नॉट आउट रहे David Warner, ये अजीबो-गरीब नजारा देख चौंके फैंस

दिल्ली के खिलाफ उन्हें एक मात्र विकेट मिला और उन्होंने सूची में और स्थिति मजबूत की है। युजवेंद्र चहल ने इस सीजन के तहत  12 मैचों में      23 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर वानिंदु हसरंगा हैं जिन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं ।

IPL 2022 आज CSK VS MI के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
 

वहीं कुलदीप यादव हैं जिन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट लिए हैं ।कगिसो रबाडा  ने     10 मैचों में 18 विकेट अब तक चटकाए हैं। टी नटराजन   पांचवें नंबर पर है जिन्होंने 9 मैचों में अब तक 17 विकेट लिए हैं।ऑरेंज कैप की तरह ही पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक चल रही  है जिसमें आगे भी  बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।इस सीजन के तहत यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सा खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा करता है।

ऑरेंज कैप लिस्ट-

पर्पल कैप लिस्ट -