Samachar Nama
×

IPL 2022दिल्ली के खिलाफ Ashwin ने दिखाया तूफानी जलवा , वायरल हुआ वाइफ प्रीति का रिएक्शन
 

ashwin wife priti reactionQQ111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स को  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भले ही हार का सामना करना पड़ा । लेकिन   राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर  आर अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा बटोरी है। दिल्ली के खिलाफ मैच में अश्विन  नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे  और उन्होंने  आईपीएल में पहली बार अर्धशतक जड़ने का काम किया ।

IPL 2022 आउट होकर भी नॉट आउट रहे David Warner, ये अजीबो-गरीब नजारा देख चौंके फैंस
 


ashwin wife priti reactionQQ111

अश्विन ने इस मैच में   38 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आर अश्विन ने अपनी इस आतिशी पारी  में 4 चौके और दो छक्के  लगाने का काम किया । अश्विन ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक ठोका तो  उनकी वाइफ प्रीति का  रिक्शन  देखने लायक था ।

IPL 2022 आज CSK VS MI के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ashwin wife priti reactionQQ111

अश्विन का अर्धशतक पूरा होते ही उनकी पत्नी मुस्कुराती हुई नजर आईं और उन्होंने तालियां बजाकर अश्विन का हौसला बढ़ाया। अश्विन की वाइफ  प्रीति का रिएक्शन  अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।अश्विन की पारी पर राजस्थान रॉयल्स ने  भी ट्विटर पर रिएक्शन दिया।

DC vs RR  Yuzvendra Chahal ने तोड़ा सोहेल तनवीर का बड़ा रिकॉर्ड,  किया ये बड़ा कमाल 

ashwin wife priti reactionQQ111

मुकाबले में   आर अश्विन के दमदार  अर्धशतक के दम पर ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले खेलते हुए  161 रन बना सकी ।   दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस  जीतकर  राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।  161 रनों का  लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिलट्स ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर जीत   कालक्ष्य हासिल किया।दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी धमाकेदार जीत के साथ ही प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया है।राजस्थान रॉयल्स ने हार के साथ ही अपने महत्वपूर्ण  दो अंक गंवाए हैं।

ashwin wife priti reactionQQ111

Share this story