IPL 2022दिल्ली के खिलाफ Ashwin ने दिखाया तूफानी जलवा , वायरल हुआ वाइफ प्रीति का रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भले ही हार का सामना करना पड़ा । लेकिन राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा बटोरी है। दिल्ली के खिलाफ मैच में अश्विन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने आईपीएल में पहली बार अर्धशतक जड़ने का काम किया ।
IPL 2022 आउट होकर भी नॉट आउट रहे David Warner, ये अजीबो-गरीब नजारा देख चौंके फैंस

अश्विन ने इस मैच में 38 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आर अश्विन ने अपनी इस आतिशी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाने का काम किया । अश्विन ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक ठोका तो उनकी वाइफ प्रीति का रिक्शन देखने लायक था ।
IPL 2022 आज CSK VS MI के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

अश्विन का अर्धशतक पूरा होते ही उनकी पत्नी मुस्कुराती हुई नजर आईं और उन्होंने तालियां बजाकर अश्विन का हौसला बढ़ाया। अश्विन की वाइफ प्रीति का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।अश्विन की पारी पर राजस्थान रॉयल्स ने भी ट्विटर पर रिएक्शन दिया।
DC vs RR Yuzvendra Chahal ने तोड़ा सोहेल तनवीर का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कमाल

मुकाबले में आर अश्विन के दमदार अर्धशतक के दम पर ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले खेलते हुए 161 रन बना सकी । दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। 161 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिलट्स ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर जीत कालक्ष्य हासिल किया।दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी धमाकेदार जीत के साथ ही प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया है।राजस्थान रॉयल्स ने हार के साथ ही अपने महत्वपूर्ण दो अंक गंवाए हैं।

Yes, Bobby had to take a minute too. 👏 pic.twitter.com/a5IOPpP9kp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2022
Helloooo there @prithinarayanan ma'am😍💖
You glowww 💖😍😍😍😍
Congratulations on the half century 🥳🥳💖#RRvsDC #RRvDC #DCvsRR #DCvRR #Ashwin pic.twitter.com/4OncwZKvx4— Smriti Sinha (@smritisinha99) May 11, 2022

