Samachar Nama
×

IPL 2022 आज CSK VS MI के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
 

MI VS CSK-1--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 का     59 वां मैच  चेन्नई सुपरकिंग्स और    मुंबई  इंडियंस के बीच खेला जाएगा।दोनों टीमें 12 मई को मुंबई के वानखेड़े  स्टेडियम में   शाम     7.30 बजे से   भिड़ंने वाली हैं। मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है,  चेन्नई सुपरकिंग्स कोई चमत्कार करके ही प्लेऑफ में पहुंच सकती है। मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस ने अपने खेले 11 मैचों में से  2 जीते और 9 में हार का सामना  करना पड़ा ।

DC vs RR  Yuzvendra Chahal ने तोड़ा सोहेल तनवीर का बड़ा रिकॉर्ड,  किया ये बड़ा कमाल 
 


वहीं  चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 11 मैच खेले हैं जिनमें   4 जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले से पहले हम यहां चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के पिच रिपोर्ट और मौसम की बात करने वाले हैं।    वानखेड़े के मैदान  पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं । टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की पहली पारी का औसत स्कोर यहां पर 192 रन रहा है जबकि दूसरी पारी  का  औसत स्कोर 184  रन है ।

IPL 2022  CSK और Ravindra Jadeja के बीच हुई तकरार, इस वजह से मिले बड़े संकेत

इस मैदान पर पिछला मैच आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था , जिसमें आरसीबी ने 190 से ज्यादा रन बनाए थे यहां टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करना चाहिए।

 IPL 2022 RR vs DC राजस्थान -दिल्ली के मैच में लगे चौकों Highlights Video देखें यहां

रिपोर्ट की माने तो मुंबई का 12 मई को तापमान 33 डिग्री  सेल्सियस रहने का अनुमान है लेकिन रात में तापमान  में गिरावट दर्ज होगी और यह लुढ़कर  29 डिग्री सेल्सियस   पहुंच जाएगा।दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे ।दिन में बारिश होने के चांस  5 प्रतिशत जबकि   रात में 10  फीसदी होने का अनुमान है।इस दौरान दिन में आर्द्रता 67 फीसदी रहेगी लेकिन रात में बढ़कर 74 प्रतिशत हो जाएगी

Share this story