IPL 2022 आउट होकर भी नॉट आउट रहे David Warner, ये अजीबो-गरीब नजारा देख चौंके फैंस
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स ने बीते दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया। दिल्ली की जीत में अहम योगदान डेविड वॉर्नर और मिशेल मा्र्श की अर्धशतकीय पारियां का रहा है। डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 52 रनों की नाबाद पारी खेली, इस दौरान एक ऐसा वक्या घटित हुआ, जिससे देखकर फैंस भी हैरान रह गए।
IPL 2022 आज CSK VS MI के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

पारी का 9वां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल ने डेविड वॉर्नर को अपने जाल में फंसा लिया था, ओवर की आखिरी गेंद पर इस लेग स्पिनर ने वॉर्नर को बीट किया और गेंद बल्ले के बैट और पैड के बीच में से निकलकर सीधा स्टंप पर जाकर लगी ।गेंद स्टंप पर लगने के बाद बेल्स थोड़ी ऊपरी उठी मगर इसके बाद वह फिर जमीन पर गिरने की बजाय अपने स्थान पर वापस जाकर रुकी ।
DC vs RR Yuzvendra Chahal ने तोड़ा सोहेल तनवीर का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कमाल

इस दृश्य को देखने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन समेत युजवेंद्र चहल भी हैरान थे ।वहीं वॉर्नर को यह मालूम नहीं चला कि गेंद विकेट पर जाकर लगी थी ।अब यहां डेविड वॉर्नर को लकी कहें या युजवेंद्र चहल को अनलकी।
IPL 2022 CSK और Ravindra Jadeja के बीच हुई तकरार, इस वजह से मिले बड़े संकेत

मुकाबले में घटित हुई इस घटना के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए रिएक्शन दिया , वहीं कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी इस मूमेंट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी ।मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली की टीम ने दो विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल किया।

❌❌
The lives Warner lost vs Chahal pic.twitter.com/5ytWanuWCH
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2022

