×

Asia cup 2022 से पहले पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज की फॉर्म ने बढ़ाई Team India की टेंशन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच  28  अगस्त को  महामुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले जहां पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, वहीं भारत जिम्बाब्वे दौरे पर है ।एशिया कप से पहले नीदरलैंड के  खिलाफ   पाकिस्तान के एक  धाकड़ खिलाडी़ ने   अपनी जबरदस्त  फॉर्म दिखाकर  टीम  इंडिया की टेंशन  बढ़ा दी है।

Virat Kohli की नहीं बल्कि Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया है आक्रामक,  इस दिग्गज का दावा
 

बता दें कि पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को  रोर्टडम   में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के  बल्लेबाज   फखर जमान इस  मैच में शानदार  शतक ठोकते नजर आए ।  मुकाबले में फखर जमान ने  अपने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया  और अपने वनडे करियर का सातवां शतक ठोक दिया ।

World Cup का सबसे तेज शतक लगाने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान
 

उन्होंने इसके लिए   105  गेंदों का सहारा लिया । पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 36 वें ओवर की दूसरी  गेंद पर चौका मारकर   अपना शतक पूरा किया। हालांकि फख़र जमान     शतक ठोकने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए और  फिर  रन आउट हो गए।

Washington Sundar की जगह Team India में इस प्लेयर को मिला मौका
 

उन्होंने अपनी शतकीय पारी के  दौराान   109 गेंदों  पर इतने ही रन बनाए । फख़र जान ने 12 चौके और  एक छक्के का सहारा लिया । फख़र  का अप्रैल  2021के बाद से वनडे में ये पहला शतकहै । उस वक्त    भी एक जीवनदान जब पाकिस्तान का स्कोर 9 ओवर में एक विकेट पर 70 रन था।    फख़र ने पहले कप्तान बाबर आजम के साथ  शतकीय  साझेदारी पूरी  की और इसके बाद शतक जड़ दिया।फख़र जमान भारत के खिलाफ होने वाले मैच केतहत  भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।