×

IPL मेगा ऑक्शन से पहले Prithvi Shaw को मिली बडी जिम्मेदारी,  इस टीम के बने नए कप्तान
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के युवा विकेटीपर बल्लेबाज  पृथ्वी शॉ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में  पृथ्वी शॉ को एक टीम की कप्तानी मिली है।आईपीएल से पहले  पृथ्वी शॉ को    रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

 

टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ की अगुवाई  वाली मुंबई     ग्रुप डी में सौराष्ट्र , गोवा और   ओडिशा के साथ  है ।टीम  अपने लीग मुकाबले  अहमदाबाद में खेलेगी । मुंबई  की 21 सदस्यीय टीम का  कप्तान  पृथ्वी शॉ को बनाया है।वहीं       क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी टीम में जगह दी गई है।

टीम  की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ की वेबसाइट पर की गई । सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णाी की टीम में ज गह मिली है। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य  रहाणे भी पृथ्वी शॉ की कप्तानी में  खेलते नजर आएँगे। बता दें कि पृथ्वी शॉ  बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं।

ENG vs WI वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, एंडरसन और ब्रॉड हुए बाहर 
 

वह क्रीज पर आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल देते हैं ।उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के  दीवाने हैं । वह हमेशा ही बड़ी पारी  खेलने के लिए जाने जाते हैं।आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं ।उनकी घातक फॉर्म को देखते हुए दिल्ली टीम ने उन्हें रिटेन किया है ।वह अंडर -19 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं ।उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने  अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था। बता दें कि आईपीएल में  पृथ्वी शॉ  दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।वह आईपीएल से पहले    रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाना चाहेंगे।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से क्यों हटे Ben Stokes ,  ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी


Wriddhiman Saha के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद, अब नहीं मिलेगा मौका 
 

टीम इस प्रकार है:
पृथ्वी  शॉ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे, हार्दिक तमोरे, शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर