×

Asia Cup 2022 SL vs PAK Moments मोहम्मद रिजवान ने Live मैच में किया ऐसा कुछ बाबर आजम को कहना पड़ा 'कप्तान मैं हूं'  , देखें VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क.। एशिया कप 2022  के  फाइनल  मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान को  भिड़ंना है ,  लेकिन उससे पहले दोनों टीमें  सुपर  4 राउंड के  आखिरी मैच के तहत भी   आमने -सामने हुई। दुबई में खेले गए इस मैच के  पाकिस्तान को  5 विकेट  से जीत मिली । पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए इस मैच के तहत एक  वाक्या ऐसा हुआ, जब  बाबर आजम को कहना पड़ा  कि  'कप्तान मैं  हूं'।  पाकिस्तान और  श्रीलंका के मैच से जुड़ा एक  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Asia Cup 2022 SL vs PAK श्रीलंका के खिलाफ Babar Azam ने खेली टुक-टुक पारी तो भड़क गए फैंस, बुरी तरह किया ट्रोल 
 


मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम  के बीच मैदान पर ही  ऐसा  कुछ देखने को मिला,  जिसके बाद  बाबर आजम को यह कहना पड़ गया  कि  कप्तान मैं हूं।बता दें कि यह घटना श्रीलंकाई पारी के   16 वें ओवर के दौराान की है ।गेंदबाजी हसन  अली कर रहे थे और स्ट्राइक रेट   पर कप्तान दसुन शनाका थे।ओवर की दूसरी शॉट  पिच  गेंद पर शनाका अपर कट  लगाना चाहते थे ,

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Fours Highlights  श्रीलंका के आगे पस्त हुई पाकिस्तान, देखें मैच में लगे टॉप चौके

मगर वह असफल रहे । विकेट के पीछे खड़े  मोहम्मद रिजवान  को लगा कि गेंद शनाका के   बैट का किनारा लेकर उनके दस्तानों में पहुंची । मोहम्मद रिजवान की जोरदार अपील के बाद भी  अंपायर ने शनाका को  नॉटआउट दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने  बिना    कप्तान बाबर आजम से सलाह लिए बगैर    रिव्यू ले लिया और अंपायर अनिल चौधरी ने भी उनकी यह बात मान ली।

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Wickets Highlights  श्रीलंका ने बुरी तरह लगाई पाकिस्तानी की लंका, देखें दोनों टीमों के विकेट्स हाइलाइट्स

पर यहां मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर   बाबर आजम मैदान पर कहते दिखे  मैं हूं। हालांकि  बाद में बाबर डीआरएस  लेने के लिए मान गए  थे।   आपकी जानकारी  के लिए बता दें कि     नियमों के हिसाब से   फील्डिंग टीम का रिव्यू अब तक  मानय नहीं होता जब तक कप्तान खुद इसकी मांग ना करें। पर श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिला कि रिजवान के कहने  पर ही अंपायर ने रिव्यू ले लिया।