Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 SL vs PAK श्रीलंका के खिलाफ Babar Azam ने खेली टुक-टुक पारी तो भड़क गए फैंस, बुरी तरह किया ट्रोल 

Babar Azam001-1--111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।एशिया कप 2022 में  फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान और  श्रीलंका  सुपर  4 राउंड के तहत आमने -सामने हुईं। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच के तहत पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । श्रीलंका के  खिलाफ मैच में  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ही  सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन वह मुकाबले में  बहुत धीमी  बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
Babar Azam की बढ़ी मुश्किलें , इस मामले के तहत कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

 बाबर आजम ने  29 गेंदों में 30 रन बनाए। अपने इस पारी के दौरान बाबर आजम  दो चौके ही लगा सके । ऐसी सुस्त पारी खेलने को लेकर फैंस ने बाबर आजम को  सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया है।भारतीय फैंस भी पाक कप्तान को ट्रोल करते हुए नजर आए हैं।

 पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला एशिया कप में नहीं चल रहा है।  ऐसा  माना जा रहा है कि बाबर आजम  खराब फॉर्म से जूझ  रहे हैं क्योंकि मौजूदा  टूर्नामेंट में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली  है। पाकिस्तान की टीम  रविवार को  श्रीलंका के खिलाफ  फाइनल मैच  में भिड़ेंगी ।
Babar Azam  -

ऐसे में सवाल है कि क्या  बाबर आजम खिताबी मैच के तहत  बड़ा धमाका करके बडी पारी खेल पाएंगे। बाबर आजम की खराब बल्लेबाजी से पाकिस्तान टीम का  टॉप  ऑर्डर कमजोर हो जाता है ।इस वजह से ही  पाकिस्तान  की टीम मुश्किल में फंस जाती है ।  श्रीलंका के खिलाफ  मैच में  बाबर आजम का बल्ला नहीं चला ,वहीं उनके साथी खिलाड़ी     मोहम्मद  रिजवान भी  बडी़ पारी नहीं खेल सके ।टीम की  शुरुआत खराब रही थी और  इसलिए वह   121 रन पर  जाकर ढेर हो गई।

Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में  Babar Azam ने  विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी


 


 





 

Share this story