Samachar Nama
×

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Fours Highlights  श्रीलंका के आगे पस्त हुई पाकिस्तान, देखें मैच में लगे टॉप चौके
 

 Fours Highlights

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  एशिया कप 2022  में सुपर  4 राउंड के आखिरी मैच के तहत  पाकिस्तान और  श्रीलंका के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली । दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत   श्रीलंका  ने पाकिस्तान को  5 विकेट से मात  देने का काम किया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले  खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने    19.1  ओवर में  121 रन पर जाकर  ढेर हो गई।

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Sixes Highlights श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की धुनाई,उड़ाए गगनचुंबी छक्के

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Fours Highlights 00----1-11111111111111111111.PNG

वहीं इसके जवाब में   उतरी  श्रीलंका ने 17ओवर में 5 विकेट पर 124 रन  बनाकर जीत दर्ज की । श्रीलंका  ने  अपना  जलवा दिखाते  हुए पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। वैसे हम यहां गौर कर  रहे हैं कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस  मैच के तहत किन  बल्लेबाजों ने  जबरदस्त चौके जड़ने का काम किया।

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Wickets Highlights  श्रीलंका ने बुरी तरह लगाई पाकिस्तानी की लंका, देखें दोनों टीमों के विकेट्स हाइलाइट्स

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Fours Highlights 00----1-11111111111111111111.PNG

पाकिस्तान  की ओर से    कुल  4 चौके  ही  देखने को मिले।कप्तान बाबर आजम ने  30 रन की पारी में दो चौके जड़े । वहीं    मोहम्मद नवाज ने  26 रन की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। फखर जमान के बल्ले से  13 रन की  पारी में एक चौका निकला।

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Match Highlights  फाइनल से पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Fours Highlights 00----1-11111111111111111111.PNG

  दूसरी ओर  श्रीलंका के बल्लेबाजों ने  अपना जलवा दिखाने का काम किया।  पथुम निशांका ने बल्ले से कहर ढाहने का काम किया। उन्होंने अपनी नाबाद 55  रन की पारी में      5 चौके  और एक छक्का लगाया।  वहीं भानुका राजपक्षे ने   21 रन के पारी के तहत  एक चौका और  दो छक्के लगाए।सुपर 4 राउंड के आखिरी मैच के  तहत  श्रीलंका  और पाकिस्तान के बीच  भिड़ंत  हुई है, लेकिन एशिया कप 2022 के फाइनल मैच के तहत  भी दोनों टीमें आमने -सामने होंगी।

 Asia Cup 2022 SL vs PAK Fours Highlights 00----1-11111111111111111111.PNG


 Asia Cup 2022 SL vs PAK Fours Highlights   देखें VIDEO

Share this story