×

फ्लॉप प्रदर्शन के बाद Virat Kohli पर मंडराया बाहर होने का संकट, अब ये धाकड़ खिलाड़ी छीन लेगा जगह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की  सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आखिरी वनडे मैच  के तहत  विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके। महज  दो गेंद खेलकर विराट कोहली शून्य पर आउट हुए, वह एक बार फिर फेल साबित हुए हैं।

IPL 2022 Mega Auction कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल नीलामी का सीधा प्रसारण, जानिए सबकुछ यहां
 


  बता दें  कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से    फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं।  उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहे हैं।  दक्षिण  अफ्रीका    दौरे के बाद  वेस्टइंडीज सीरीज में भी  विराट कोहली   का पीछा खराब फॉर्म  ने नहीं छोड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में वह  8 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं दूसरे वनडे मैच में  सिर्फ 18 रन  ही बना सके । तीसरे वनडे मैच में भारतीय  फैंस को उनसे   बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए।

IPL 2022 Mega Auction इन तीन विकेटकीपर्स को खरीदने के लिए जोर लगा देंगी टीमें, होगी पैसों की बरसात

लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद विराट कोहली पर भारतीय टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है ।एक धाकड़    खिलाड़ी ऐसा है जो विराट कोहली की जगह  टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर  सकता है। बता दें कि केएल राहुल काफी क्लासिक बल्लेबाज हैं जो विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।  

IPL 2022 Auction में इन 3 भारतीय कैप्ड ऑलराउंडर पर हो सकती है धनवर्षा, जानिए कौन सी टीमें लगाएंगी दांव

राहुल  के पास  बेहतरीन शॉट हैं और वह ऐसे  खिलाड़ी हैं जो    विपक्षी टीम को धराशाही   कर  सकते हैं।केएल राहुल इस वक्त भारतीय टीम के लिए  तीनों प्रारूप में खेल रहे हैं। सीमित प्रारूप के तहत  तो बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दे रखी है। केएल राहुल  लगातार अच्छा करके   पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने हैं।