Samachar Nama
×

IPL 2022 Mega Auction इन तीन विकेटकीपर्स को खरीदने के लिए जोर लगा देंगी टीमें, होगी पैसों की बरसात
 

csk-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12  और 13 फरवरी को होने वाला है । मेगा   ऑक्शन के लिए   590 खिलाड़ियों को  शॉर्टलिस्ट किया गया है , लेकिन  कुछ खिलाड़ियों पर ही बड़ी लगेगी  । हम यहां तीन विकेटकीपर्स का जिक्र  कर रहे हैं जो  मेगा ऑक्शन में  बड़ी रकम बटोर  सकते हैं।

IND VS WI आखिरी वनडे में जीरो पर आउट हुए Virat Kohli, शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम
 

Ishan Kishan ने किया मैच के दौरान गजब कारनामा, खुशी से द्रविड़ ने दी फील्डिंग कोच को शाबासी

 ईशान किशन -   स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले सीजन  तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। लेकिन अब यह विकेटकीपर बल्लेबाज   नीलामी में होगा।  23 साल के ईशान किशन ने अपनी विकेटकीपिंग से प्रभावित किया है, साथ ही वह  तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं। यही नहीं  ईशान किशन  किसी भी टीम के लिए कप्तानी भी कर  सकते हैं ।

IPL 2022 Auction में इन 3 भारतीय कैप्ड ऑलराउंडर पर हो सकती है धनवर्षा, जानिए कौन सी टीमें लगाएंगी दांव
 

 Quinton De Kock

क्विंटन डीकॉक  - मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले   क्विंटन डीकॉक रिलीज हो चुके हैं।ऐसे में  मेगा  ऑक्शन में उन पर  टीमें बड़े दांव लगा सकती हैं।   क्विंटन डीकॉक   काफी  अनुभवी  हैं और उनका आईपीएल में भी  अच्छा प्रदर्शन रहा है। डीकॉक  विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। क्विंटन डीकॉक  तो मुंबई इंडियंस फिर से भी खरीदना चाहेगी।

IND VS WI  Kuldeep Yadav को मिला मौका,  IPL 2022 Auction से पहले कर सकते हैं धमाका
 

jonny bairstow ipl

जॉनी बेयरस्टो  - इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज   जॉनी बेयरस्टो  आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं ।  हैदराबाद के लिए बेयरस्टो  ने तीन सीजन खेले और 41.52 की औसत से 1038 रन बनाए। वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ स्पिनर्स का भी अच्छे से सामना करते हैं।बेयरस्टो ने आईपीएल में कई बडी  पारियां खेली हैं और वह  बतौर  ओपनर भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं। बेयरस्टो   जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए की टीमों की निगाहें रहने वाली हैं। 

111

Share this story