Samachar Nama
×

IND VS WI  Kuldeep Yadav को मिला मौका,  IPL 2022 Auction से पहले कर सकते हैं धमाका

Harbhajan Singh ने Kuldeep Yadav के लिए दिया ये बड़ा विवादित बयान, BCCI को नाराज करने के साथ Selectors को भी लिया आड़े हाथ

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला  जा रहा है। मुकाबले  में भारतीय कप्तान   रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  का फैसला लिया है ।तीसरे और आखिरी वनडे मैच के तहत  कप्तान रोहित  शर्मा ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी मौका दिया है।

IPL 2022 Mega Auction हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, RCB  इस खिलाड़ी को कर देगी मालामाल

Harbhajan Singh ने Kuldeep Yadav के लिए दिया ये बड़ा विवादित बयान, BCCI को नाराज करने के साथ Selectors को भी लिया आड़े हाथ

 बता दें कि कुलदीप यादव   लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापस  लौटे हैं। यही नहीं अब  कुलदीप  यादव को  प्लेइंग इलेवन के तहत भी मौका दिया गया है ।ऐसे में कुलदीप यादव के पास  खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।हालांकि  कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को  मौका तो दिया है लेकिन युजवेंद्र चहल को बाहर   बिठाया है ।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले Punjab Kings को तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ

kuldeep yadav i

यानि भारतीय टीम के लिए कुलचा की जोड़ी फिर मैदान पर नहीं है।  वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले रोहित शर्मा ने कुलचा  की जोड़ी को मैदान पर लाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। कुलदीप यादव के  लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल कुलदीप यादव को मौके नहीं दिए गए ।

IND Vs WI इस खिलाड़ी का करियर कप्तान रोहित के हाथों, क्या आखिरी वनडे में देंगे मौका 

Kuldeep Yadav T201001

कुलदीप यादव आईपीएल में केकेआर का हिस्सा रहे हैं।हालांकि आईपीएल 2022 के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है।ऐसे में  कुलदीप  यादव मेगा  ऑक्शन में उतरेंगे।आईपीएल 2022  के मेगा  ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी होने वाली है ।इससे एक दिन पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है।कुलदीप यादव  चाहेंगे कि वह   विंडीज के खिलाफ  धमाकेदार प्रदर्शन करें ताकि  मेगा ऑक्शन  में  टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्प रखें।

Kuldeep Yadav-1

Share this story