IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले Punjab Kings को तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है। मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है । दरअसल टीम के बल्लेबाज कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है ।
IND Vs WI इस खिलाड़ी का करियर कप्तान रोहित के हाथों, क्या आखिरी वनडे में देंगे मौका

पंजाब किंग्स के साथ अभी ऑस्ट्रेलिया के डेमियन राइट गेंदबाजी कोच के रूप में जबकि दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वसीम जाफर 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे। वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करके अपने इस्तीफा की जानकारी दी है।
IND vs WI Virat Kohli बनाएंगे खास रिकॉर्ड, दिग्गज एलन बॉर्डर को छोड़ेंगे पीछे

उ्न्होंने रणवीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के गाने 'अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना' की तस्वीर पोस्ट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले और पूरी टीम को आईपीएल 2022 के लिए शुभकामनाए दी हैं ।
वसीम जाफर के ट्वीट के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अनुमान लगाते हुए ट्वीट किया कि कहीं वो जॉब ऑफर तो नहीं स्वीकार रहे । बता दें कि पिछले दो सीजन पंजाब किंग्स टीम के लिए अच्छे नहीं रहे । टीम छठे नंबर पर रही और 2022 की नीलामी से पहले टीम ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपए में और अर्शदीप को 4 करोड़ में रिटेन किया है। नीलामी के दौरान टीम के पास 72 करोड़ रूपए का पर्स होगा। लीग के 15 वें सीजन में कुल 10 टीमें खेलेंगी।

Adios, and thank you @PunjabKingsIPL, it's been a pleasure. Wishing @anilkumble1074 and the team very best for #IPL2022 🤗 pic.twitter.com/rDivb0akZp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 10, 2022
Adios, and thank you @PunjabKingsIPL, it's been a pleasure. Wishing @anilkumble1074 and the team very best for #IPL2022 🤗 pic.twitter.com/rDivb0akZp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 10, 2022


