Samachar Nama
×

IND vs WI Virat Kohli बनाएंगे खास रिकॉर्ड, दिग्गज एलन बॉर्डर को छोड़ेंगे पीछे 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली पिछले कुछ मैच से  उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल रही हैं। वनडे सीरीज के पहले दो मैच  के तहत विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल सकी ।   विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच  11 फरवरी को खेला जाएगा।

IND vs WI 3rd ODI  जानिए कब, कहां, कैसे और कितने बजे से देखें भारत और वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
 


Rohit Sharma Virat t20---3

इस मैच के तहत भी विराट से  शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकलती है तो  भी  उनके पास एक बड़ा  रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। विराट सीरीज के आखिरी वनडे मैच में  15 रन बना लेते हैं तो  ऑस्ट्रेलिया के महान  खिलाड़ी एलन बॉर्डर  को पीछे छोड़ देंगे।

IND vs WI 3rd ODI आखिरी वनडे में भिड़ेंगे भारत-विंडीज, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम  का हाल

Virat Kohli IND VS SA odi

विराट के पास  इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप  टेस्ट , वनडे और टी 20 में सबसे ज्यादा   रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने     का मौका है। विराट  ने  कैरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक तीनों प्रारूप में 76 मैचों में 3584 रन बनाए हैं।इसमें उनका औसत 59.73 का रहा है।

IND VS WI Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय कप्तान 

“अब मैदान में उनकी कप्तानी की कमी खलेगी” ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Virat Kohli की कप्तानी का दिवाना 

विराट कोहली ने इस दौरान 11 शतक और 21 अर्धशतक  जड़े हैं।बता दें कि विंडीज के खिलाफ  तीनों प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  खिलाड़ियों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व  ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं ।  कैलिस ने विंडीज के खिलाफ  66   मैचों में 4120 रन बनाए हैं,वहीं  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज  एलेन  बॉर्डर  के नाम 92 मैचों में  3598 रन है ,  अब कोहली उनसे 14 रन ही पीछे है। विराट  कोहली कंगारू दिग्गज को आसानी से पछाड़ देंगे।

“अब मैदान में उनकी कप्तानी की कमी खलेगी” ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Virat Kohli की कप्तानी का दिवाना 

Share this story