IND VS WI Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय कप्तान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बतौर कप्तान रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। वनडे सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार 11 फरवरी को खेला जाना है।
इस घातक गेंदबाज के मुरीद हुए Harbhajan Singh, कहां - T20 World Cup 2021 में मिलना चाहिए मौका

भारतीय टीम की निगाहें वेस्टइंडीज का सूफड़ा साफ करने पर होंगी। अगर ऐसा हो जाता है तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब टीम इंडिया वनडे सीरीज में विंडीज का व्हाइटवॉश करेगी। भारत अगर आखिरी वनडे मैच जीत जाती है तो 12 वीं बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया ने अपनी विपक्षी टीम का व्हाइटवॉश किया हो ।
IPL 2022 Mega Auction के लिए क्या होगा राजस्थान रॉयल्स का प्लान, सामने आई जानकारी

हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक 11 बार टीम इंडिया ने कम से कम तीन मैचों की वनडे सीरीज में सामने वाली टीम का सूफड़ा साफ किया है, लेकिन एक बार टीम इंडिया कैरेबियाई टीम का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा इतिहास रच देंगे।
David Warner से समेत कई बडे़ खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL 2022 के शुरुआती मैच, जानिए क्या कारण

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने 3-3 बार वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर पर विपक्षी टीम का क्लीन स्वीप किया है।इसके अलावा एक-एक बार कपिल देव, दिलीप वेंगसकर , मोहम्मद अजहरुद्दीन , गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने भी वनडे सीरीज में अपने सामने वाली टीमों को व्हाइटवॉश किया है , हालांकि एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया है जब भारत ने विंडीज को तीन या इससे ज्यादा मैचों की वनडे सीरीज में सूफड़ा साफ किया हो। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इतिहास रच सकती है।


