Samachar Nama
×

IND Vs WI इस खिलाड़ी का करियर कप्तान रोहित के हाथों में, क्या आखिरी वनडे में देंगे मौका 

कप्तान बनते ही Rohit Sharma ने उस खिलाड़ी को दिया मौका जिसे कोहली ने 6 महीने से बिठा रखा था बाहर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।.  भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मैच  11 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई  और अब सीरीज  में विंडीज का सूफड़ा साप कर  सकती है।  वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैच के तहत चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला ,लेकिन  अब आखिरी वनडे मैच   में वह खेल सकते हैं।

IND vs WI Virat Kohli बनाएंगे खास रिकॉर्ड, दिग्गज एलन बॉर्डर को छोड़ेंगे पीछे 
 


IND vs WI, सस्ते में आउट हुए विराट कोहली से निराश फैंस, Rohit Sharma की कप्तानी पारी ने जीता सबका दिल

कुलदीप यादव को  लंबे समय में टीम में शामिल किया गया है ।  किसी वक्त कुलदीप  और युजुवेंद्र चहल की जोड़ी ने क्रिकेट जगत पर राज किया था ,लेकिन धीरे -धीरे  वह चयनकर्ता की आंख में  खटकने लगे और उन्हें टीम इंडिया से बाहर  का रास्ता दिखा दिया गया।

IND vs WI 3rd ODI  जानिए कब, कहां, कैसे और कितने बजे से देखें भारत और वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

rohit

ऐसे में अब माना जा रहा है कि   कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे  मैच में कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं । वह अपनी धीमी  गति की गेंद पर शानदार   तरीके से विकेट चटका देते हैं उनके पास वह कला है कि वह किसी  भी विरोधी टीम को धराशाही     कर सकते हैं।बता दें कि  कुलदीप यादव  और युजवेंद्र  चहल  एक दूसरे साथ लंबे समय से नहीं खेल रहे है।

IND vs WI 3rd ODI आखिरी वनडे में भिड़ेंगे भारत-विंडीज, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम  का हाल

Kuldeep Yadav T201001

कप्तान रोहित  शर्मा को कुलचा को फिर लाना चाहते हैं। बता दें कि 2019 विश्व कप तक ये दोनों टीमों के मुख्य स्पिन गेंदबाज  हुआ करते थे। मध्य ओवरों में ये  गेंदबाज विकेट लेने के साथ-साथ रन भी रोकते  थे, लेकिन जब से टीम इंडिया  को विश्व कप सेमीफाइनल में हार कासामना करना पड़ा है  तभी से इन दोनों की जोड़ टू ट गई है।टी 20 विश्व कप 2021 में भी यह जोड़ी मैदान पर नहीं दिखी।

Prithvi Shaw Suryakumar Yadav

Share this story