Samachar Nama
×

IPL 2022 Auction में इन 3 भारतीय कैप्ड ऑलराउंडर पर हो सकती है धनवर्षा, जानिए कौन सी टीमें लगाएंगी दांव
 

ipl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए कल से मंच सजने वाला है।मेगा नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों को  शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें से   380 भारतीय जबकि    220 विदेशी खिलाड़ी हैं, 590 में से 228 खिलाड़ी कैप्ड हैं जबकि शेष अनकैप्ड हैं। हम यहां तीन  भारतीय कैप्ड ऑलराउंडर्स की बात कर रहे हैं जिन पर मेगा ऑक्शन में धनवर्षा हो सकती है।

IND VS WI  Kuldeep Yadav को मिला मौका,  IPL 2022 Auction से पहले कर सकते हैं धमाका
 

11

ऋषि  धवन-  स्टार  ऑलराउंडर    ऋषि धवन का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने   सैयद मुश्ताक  अली ट्रॉफी में 15 विकेट, विजय  हजारे ट्रॉफी में 17 विकेट व पांच अर्धशतकों  की मदद से 458 रन  बनाए।ऋषि धवन ने आखिरी बार  आईपीएल 2016 में हिस्सा  लिया था, लेकिन इस बार टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा  सकती हैं।

IPL 2022 Mega Auction हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, RCB  इस खिलाड़ी को कर देगी मालामाल
 

11

 विजय  शंकर - स्टार  ऑलराउंडर     विजय शंकर   फिटनेस की समस्या की वजह से   भारतीय टीम से बाहर हैं।  हालांकि उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया । विजय शंकर को भी खरीदने में टीमें दिलचस्पी रख सकती हैं।विजय शंकर पर भी धनवर्षा हो सकती है।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले Punjab Kings को तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ
 

Shivam Dubey  ROYAL CHALLENGERS BANGALORE प्लेयर प्रोफाईल

शिवम दुबे- 2019  में डेब्यू करने के बाद शिवम दुबे को राष्ट्रीय टीम के  लिए कुछ वनडे और टी 20 मैचों में खेलने का मौका मिला । ऑलराउंडर ने लंबे -लंबे छक्के लगाकर अपनी पहचान बनाई। दुबई आईपीएल आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं।शिवम दुबे एक स्टार  खिलाड़ी हैं , वह किसी भी टीम के ऑलराउंडर विभाग को मजबूत  करने का काम करते हैं। मेगा ऑक्शन में दस टीमें हैं  और ऐसे में शिवम दुबे पर बड़ी बोली लग सकती है।

IPL Auction LIVE Updates, पहले दिन 161 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, श्रेयस अय्यर, वार्नर, रबाडा, धवन और 6 अन्य होगें नीलाम

Share this story