×

आखिर MS Dhoni ने ऐसा क्यों कहा-  अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं। उन्होंने हाल ही में   तमिलनाडु  के थिरुवल्लूर जिले में  एक स्थानीय  क्रिकेट एकेडमी  का दौरा किया ।  उन्होंने क्रिकेट  के विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की ।  धोनी ने कहा कि  अगर वह जिला  स्तर पर नहीं खेलते तो शायद देश  के लिए भी नहीं खेल पाते ।

IND vs SA भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका, जानिए कब से शुरु होगी T20 सीरीज
 


टीम इंडिया को    आईसीसी  के तीन बड़ी ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान धोनी ने कहा, पहली दफा मैं एक उत्सव का हिस्सा हूं, जहां हम एक जिला संघ की  सफलता का जश्न मना रहे हैं।मैं अपने जिला क्रिकेट संघ रांची का भी आभारी हूं । क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधत्व  करने पर गर्व होना चाहिए।

ENG VS NZ जानिए क्यों पहले ही टेस्ट में Ben Stokes  'थोर्प' नाम की जर्सी पहनकर उतरे मैदान पर 

मुझे  इस बात पर गर्व है कि     अपने देश का प्रतिनिधत्व  करने का मौका मिला । साथ ही  धोनी ने कहा  कि  , अगर  मैं अपने  जिले या स्कूल के लिए नहीं खेलता तो शायद मुझे अपने देश के लिए खेलने का मौका  नहीं मिलता।बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की  अगुवाई  चेन्नई सुपरकिंग्स का  आईपीएल के मौजूदा सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।आईपीएल 2022 सीजन के  चेन्नई  सुपरकिंग्स का शुरुआती मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। 

ENG vs NZ पहले  टेस्ट में टॉस हार बैठे कप्तान Ben Stokes, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

धोनी की जगह   रविंद्र जडेजा   शुरुआती मैचों में कप्तानी करते नजर आए थे। बता दें कि आईपीएल  के 15 वें सीजन के शुरु  होने   से पहले महेंद्र सिंह धोनी  ने कप्तानी छोड़   दी थी, बाद में   रविंद्र जडेजा के  कप्तान  छोड़ने पर बीच टूर्नामेंट में धोनी को फिर से कप्तानी करनी पड़ी थी। आईपीएल 202 सीजन के तहत चेन्नई सुपरिकंग्स ने अपने खेले 14 मैचों में  से  4 के ततहत जीत दर्ज  की। चेन्नई सुपरिकंग्स  8 अंक के साथ प्वाइइँट्स टेबल में नौंवे स्थान पर रही।