×

RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए  Virat Kohli ने फैन्स को दिया है ये भावुक संदेश

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के   आगाज के  साथ ही कप्तान विराट कोहली ने अपने  फैंस को करारा झटका देने का काम किया। दरअसल   विराट कोहली ने  बीते  दिन  यह ऐलान  कर दिया  कि वह मौजूदा सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट कोहली ने  आरसीबी   की कप्तानी छोड़ने का ऐलान वीडियो संदेश जारी करके किया ।

IPL 2021, KKR vs RCB के बीच के मैच को जानिए कब-कहां और कैसे मोबाइल पर  देखें LIVE
 

उन्होंने  अपने तमाम   समर्थकों  का शुक्रिया अदा किया । विराट कोहली  ने  कहा,  आरसीबी के प्रशंसकों   बैंगलोर के शानदार दर्शकों के सामने एक  ऐलान करने जा रहा हूं । मैंने दूसरे चरण के आगाज से पहले  आज मैंने  आरसीबी की टीम के   खिलाड़ियों को  आज   शाम चर्चा  के दौरान ये सूचना दी   कि आईपीएल 2021 का दूसरा चरण आरसीबी  कप्तान के रूप में  मेरा आखिरी सीजन होगा। विराट  ने बताया कि उन्होंने इस बारे  में टीम मैनेजमेंट से बात की ।  उनके दिमाग में यह सब पिछले कुछ समय से चल रहा  था।

IPL 2021 KKR का सामना होगा  RCB, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

विराट कोहली के   तमाम फैंस इन दिनों   हैरान हैं क्योंकि इससे पहले उन्होंने भारत  की टी  20 कप्तानी छोड़ने का फैसला भी  किया। विराट कोहली ने   कप्तानी छोड़ने   के फैसले  पर कहा , पिछले कई सालों से मेरे कंधों पर  बहुत भार था। मुझे ये जिम्मेदारियां सौंपी   गई हैं उनका मैं   सही तरीके से निर्वहन कर सकूं उसे  ध्यान में रखकर मैंने ये  फैसला किया  है।

IPL 2021 CSK VS MI बीच मैदान  में Suresh Raina के संग हो गई  बड़ी अनहोनी, हर कोई  हुआ हैरान, देखें VIDEO

मुझे महसूस हुआ कि फिर से तरोताजा होने, लोगों के साथ घुलने मिलने और अब मैं किस तरह आगे बढ़ना चाहता हूं, इस बारे में पूरी तरह स्पष्ट राय बनाने के लिए मुझे थोड़े से स्पेस की जरूरत है। विराट कोहली  ने आगे कहा कि  मैं इस बात  को अच्छी तरह समझता हूं कि आरसीबी की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है । अगले साल मेगा ऑक्शन  होने जा रहा  है।मैंने मैनेजमेंट  के सामने ये बात भी स्पष्ट कर दी  है कि मैं आरसीबी के अलावा आईपीएल में किसी और टीम के लिए खेलने के बारे में भी नहीं सोच सकता।