×

 IPL 2021 डगआउट में गुल खिला रहा है Kohli की टीम का यह खिलाड़ी, Viral Photo ने मचाई सनसनी
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 20221 के दूसरे चरण में  बीते दिन विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को   केकेआर के खिलाफ   9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई और   पूरी टीम  92 रनों जाकर ढेर हो गई।एक समय में मैदान पर जहां आरसीबी की टीम खस्ता हालत हो रही थी, वहीं दूसरी टीम का एक खिलाड़ी  डगआउट में बैठकर कुछ और ही कर रहा था।

 IPL 2021 KKR के खिलाफ मिली  शिकस्त से भड़के कप्तान Kohli,  इनको बताया हार का गुनहगार
 

दरअसल सोशल मीडिया पर आरसीबी के   गेंदबाज काइल जैमीसन का जमकर  फोटो  खूब वायरल हो रहा है , जिसमें वह डगआउट पर बैठे हुए  और इस दौरान  आरसीबी खेमे में बैठी लड़की को देखकर  मुस्कराते नजर आ रहे हैं। पूरी टीम जहां मैच की स्थिति को लेकर तनाव  में   दिख रही थी, वहीं काइल जैमीसन  अपनी अलग ही दुनिया  में दिख रही थी।

IPL 2021 RCB पर KKR की  धमाकेदार जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव
 

काइल जैमसीन की इस फोटो के सोशल मीडिया पर काफी MEMES  वायरल हो रहे हैं , जिस समय की यह  फोटो है  उस वक्त आरसीबी का स्कोर  54 रनों पर  चार विकेट था । फोटो में जैमीसन  के अलावा  आरसीबी कैंप के  सभी    खिलाड़ियों की नजरें    मैदान पर हैं ।

IPL 2021 RCB पर भारी पड़ी KKR, 9  विकेट से दी करारी मात
 

टीम के बैटिंग कोच संजय बांगर भी इस फोटो में दिख रहे हैं।सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते ही सनसनी मच गई और फैंस भी तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि मुकाबले में केकेआर की ओर से घातक गेंदबाजी रही थी और इसलिए आरसीबी के बल्लेबाज नहीं चल सके। आरसीबी ने मैच गंवाने के साथ ही अपने दो  महत्वपूर्ण   अंक भी गंवा दिए हैं।