IPL 2021 PBKS vs RR यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से दिखाया जलवा , पहला अर्धशतक जड़ने से चूके
स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क। आईपीएल 2021 के 32 वें मैच के तहत पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दमदार पारी खेली, लेकिन वह IPL का पहला अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।
भारत के अलावा Pakistan ने तलाशे 2 नए 'दुश्मन' , क्रिकेट मैदान पर लेगा इन टीमों से भी बदला
यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 49 रनों की पारी खेली। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यशस्वी जायसवाल को साल 2020 में पहली बार अपने साथ जड़ा था।यशस्वी का आईपीएल का पहला सीजन अच्छा नहीं रहा था ।उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में तीन मैच खेले थे और जिनमें 13.33 की औसत से कुल 40 रन बनाए थे।
IPL 2021, PBKS vs RR बथर्ड बॉय Chris gayle को लेकर बुरी ख़बर, फैंस होंगे मायूस
वहीं आईपीएल 2021 के पहले चरण में उन्होंने 4 मैचों में 30.66 की औसत से 92 रन बनाने का काम किया। वैसे तो यशस्वी जायसवाल को काफी प्रतिभावान माना जाता है और वह अंडर 19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में रह चुके हैं । आईपीएल में भी यशस्वी जायसवाल ने अपनी धमक पैदा कर दी है ।
Breaking, IPL 2021 PBKS और RR के बीच कांटे की टक्कर, देखें दोनों टीमें की प्लेइंग XI
माना जा रहा है कि अगर ऐसा ही दमदार प्रदर्शन अगर वह जारी रखते हैं तो फिर टीम इंडिया का जल्द टिकट ले सकते हैं।यशस्वी जायसवाल ने अब तक घरेलू टी 20 क्रिकेट के तहत 11 मैचों 209 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में 21 मैचों में 987 रन दर्ज हैं। इसके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक एक ही मैच खेल पाए हैं,जिसमें उन्होंने 20रन बनाए थे। माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल को भारतीय क्रिकेट टीम तक तक सफर तय करने के लिए अभी क्रिकेट खेलनी होगी।