×

IPL 2022 Mega Auction के लिए क्या होगा राजस्थान रॉयल्स का प्लान, सामने आई जानकारी 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का मेगा  ऑक्शन  12 और 13 फरवरी  को होने वाला है । सभी टीमें इस वक्त  नीलामी को लेकर रणनीति बना रही हैं । राजस्थान रॉयल्स  भी मेगा ऑक्शन को लेकर अपना प्लान बना रही है। राजस्थान टीम के  पर्स में काफी पैसे हैं  और  ऐसे में  कप्तान  संजू सैमसन की  टीम   मैच विनर खिलाड़ियों को अपने साथ  जोड़ना चाहेगी।  

David Warner से समेत कई बडे़  खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL 2022 के शुरुआती  मैच, जानिए क्या कारण 


राजस्थान रॉयल्स   ने आईपीएल 2022 के लिए    संजू सैमसन को  14 करोड़, जोस बटलर को 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ में रिटेन किया है।  आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए  राजस्थान के पर्स में 62 करोड़ रुपए  होंगे। टीम  नीलामी में नए मैच विनर खिलाड़ियों को खरीद सकती है।कप्तान संजू सैमसन ने  आधिकारीक प्रेस रिलीज में कहा, यह नीलामी वास्तव में महत्वपूर्ण है  क्योंकि हम जानते हैं कि हम अगले 5-6 वर्षों के लिए अपना आधार तैयार कर सकते हैं।

IND vs WI, 3rd ODI तीसरे वनडे में इस Playing 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कौन होगा बाहर 

इसलिए हमने सभी को ट्रैक करना और ट्रायल  के दौरान अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देना सुनिश्चित किया है।  राजस्थान टीम के क्रिकेट निदेशक   कुमार संगाकारा ने कहा , हमारे विश्लेषणात्मक आकलन    विस्तृत हैं, खिलाड़ियों पर एकत्रित की गई  जानकारी से लेकर उन्हें  एक केंद्रीय डेटा बेस में एकीकृत करने तक ।

IND vs WI रोहित शर्मा की Team India की निगाहें वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने की 

हम एक मजबूत  विश्लेषणात्मक  प्रक्रिया  के साथ समर्थित डेटा को और फिल्टर  करते हैं। यह वास्तव में काफई व्यापक प्रक्रिया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम लंबे वक्त से खिताब के लिए तरस रही है । मेगा ऑक्शन से  राजस्थान की  फ्रेंचाइजी एक मजबूत टीम तैयार कर सकती है।मेगा  ऑक्शन में राजस्थान की टीम किन  खिलाड़ियों पर दांव लगाती है , यह देखना दिलचस्प होगा।