×

IPL 2021  रोहित  और हार्दिक  को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए KKR के खिलाफ खेलेंगे या नहीं
 

 

 स्पोर्डट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में   चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और   स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या    नहीं खेले थे। मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था। अब   मुंबई इंडियंस को केकेआर के खिलाफ भिड़ंना है ।

IPL 2021 फंस सकता है Punjab Kings का यह स्टार खिलाड़ी, BCCI कर रही जांच
 


ऐसे में सवाल है कि इस मैच के तहत  रोहित  शर्मा और हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरेंगे या नहीं । बता दें कि   ये दोनों खिलाडी़ हल्की चोटों की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे थे और  मुंबई इंडियंस को मैच में  20 रन से  हार मिली थी। रोहित शर्मा और   हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है ।

 Breaking DC vs SRH दिल्ली और हैदराबाद की Playing XI का हुआ ऐलान, देखें दोनों टीमें  

मुंबई इंडियंस के  तेज गेंदबाज  ट्रेंट बोल्ट  कप्तान रोहित  शर्मा और हार्दिक  पांड्या  के टीम  के  गुरुवार को होने वाले आईपीएल मैच में खेलने को लेकर  पूरी तरह आश्वस्त  नहीं है लेकिन  उन्होंने कहा कि दोनों की स्थित  पहले से काफी बेहतर है  ।रोहित घुटने में दर्द और  हार्दिक  मामूली चोट   के कारण  चेन्नई के  खिलाफ नहीं खेल पाए   थे। 

IPL 2021 टी नटराजन के  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद  Michael Vaughan ने BCCI पर साधा निशाना

ट्रेंट बोल्ट ने रोहित  और हार्दिक  की फिटनेस पर  अपडेट देते हुए कहा , वे दोनों बहुत अच्छी स्थिति में हैं , जहां तक उनके  अलगे मैच में खेलने की  बात है    तो मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता है लेकिन प्रतिदिन उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है । निनिश्चित तौर पर वे दोनों मुंबई के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम जल्द से जल्द उनकी टीम में वापसी चाहते हैं। मुंबई इंडियंस को  केकेआर के खिलाफ 23 सितंबर को मैदान पर भिड़ंना है।