IPL 2022 SRH के खिलाफ LSG की धमाकेदार जीत के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल
आईपीएल 2022 के 12 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 12 रन से मात देने का काम किया।जीत के बाद लखनऊ की टीम को दो अंक मिले , लेकिन इसके बावजूद वह अंक तालिका में टॉप 4 टीमों में जगह नहीं बना सकी। हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ लखनऊ की टीम दिल्ली कैपिटल्स को पीछे कर 5 वें स्थान पर पहुंच गई है।
IPL 2022 की सबसे घातक गेंद फेंककर इस गेंदबाज ने मचाया तहलका , VIDEO देखें
प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस हैं, जिनके 4-4 अंक हो गए हैं।वैसे तो लखनऊ सुपरजायंट्स के भी 4 अंक हैं लेकिन वह खराब नेट रन रेट के आधार पर 5 वें स्थान पर है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा ।
सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में जीत का खाता नहीं खोल सकी है। केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे आखिर में ही मौजूद है।आईपीएल 2022 में अभी शुरुआती दौर चल रहा है, जहां रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं।
CSK की हार पर जमकर भड़का ये भारतीय दिग्गज, सरेआम Ms Dhoni को बताया सबसे बड़ा गुनहगार
लखनऊ और हैदराबाद केबीच भी रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिली । मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 169रन बनाने का काम किया।वहीं इसके जवाब में हैदराबाद कीटीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बना सकी और 12 रन से यह मुकाबला हार बैठी। लखनऊ की इस जीत के हीरो कप्तान केएल राहुल , दीपक हुड्डा और आवेश खान रहे । केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय पारी खेलीं। और आवेश खान ने 4 विकेट चटकाने का काम किया।