Samachar Nama
×

IPL 2022 की सबसे घातक गेंद फेंककर इस गेंदबाज ने मचाया तहलका , VIDEO देखें
 

LSG01--1---1-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   सनराइजर्स हैदराबाद के एक  गेंदबाज ने बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स के  खिलाफ मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से  सभी को चौंकाने  का काम किया । भारतीय तेज गेंदबाज  ने  आईपीएल 2022 की सबसे घातक गेंद फेंक सभी को हैरान कर दिया है ।  आईपीएल 2022 के  12 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच   भिड़ंत हुई ।

IPL 2022, SRH vs LSG Highlights  हैदराबाद  - लखनऊ की भिड़ंत में जड़े गए ताबड़तोड़ चौके,  VIDEO देखें यहां
 

LSG01--1---1-1-111

मैच में  हैदराबाद के तेज  गेंदबाज टी नटराजन की गेंदबाजी का जादू देखने को मिला है । नटराजन ने यॉर्कर किंग नाम से  भी जाने जाते हैं और उन्होंने लखनऊ के खिलाफ भी ऐसा ही कुछ किया है । गेंद को देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए । टी नटराजन ने   इस मैच में लखनऊ के  ऑलराउंडर  क्रुणाल पांड्या को अपनी  घातक यॉर्कर पर बोल्ट आउट किया है।

CSK की हार पर जमकर भड़का ये भारतीय दिग्गज, सरेआम Ms Dhoni को बताया सबसे बड़ा गुनहगार
 

LSG01--1---1-1-111

ये गेंद ना ही  बल्लेबाज को समझ आई  और ना ही कमेंटेटर्स को ।इस  घातक गेंद पर बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या बोल्ड हो गए। मुकाबले में यह घटना  लखनऊ  की पारी के 19 वें ओवर की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।मुकाबले में टी नटराज ने 2विकेट अपने नाम किए।गौरतलब हो कि टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले टी नटराजन ने  प्रैक्टिस सेशन में  स्टंप तोड़ने का काम किया था।

IPL 2022 SRH vs LSG Fantasy XI इस खिलाड़ी बनाए कप्तान और इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव
 

LSG01--1---1-1-111

आईपीएल 2022  की शुरुआत से पहले  सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने  सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो  में टी नटराज अभ्यास सत्र के दौरान अपनी गेंद से स्टंप तोड़ते हुए दिखाई दिए थे। टी नटराजन ने  आईपीएल 2020  में अपने घातक प्रदर्शन से सुर्खियों बटोरी थीं।
LSG01--1---1-1-111


 

Share this story