Samachar Nama
×

CSK की हार पर जमकर भड़का ये भारतीय दिग्गज, सरेआम Ms Dhoni को बताया सबसे बड़ा गुनहगार

DHoni JADEJA IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के  खिलाफ  54 रनों से मुकाबला गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार की हैट्रिक लगाई है। चेन्नई सुपरकिंग्स की  पंजाब के खिलाफ  हार से  दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क गए  हैं।सीएसके  के  शर्मनाक  प्रदर्शन के बाद  सुनील गावस्कर ने  हार के लिए पूर्व  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे बड़ा गुनहगार बताया है।

IPL 2022 SRH vs LSG Fantasy XI इस खिलाड़ी बनाए कप्तान और इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव

MS Dhoni: बिजनेस की पिच पर शानदार पारी खेल रहे हैं माही, संन्यास के बाद भी सालाना कमाई में हुआ 30 फीसदी का इजाफा

दरअसल धोनी ने मैच  में  28 गेंदों में 23 रनों की धीमी पारी खेली ।वहीं पंजाब  की पारी के  आठवें  ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज  प्रिटोरियस की गेंद पर लियाम  लिविंगस्टोन का कैच छोड़ दिया। धोनी ने जब  लिविंगस्टोन का कैच छोड़ा तब वह  45 रन  पर बल्लेबाजी कर रहे थे ।इसके बाद वह   32 गेंदों में  5 चौके और  5  छक्के की मदद से  60 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

IPL 2022 में SRH vs LSG के मैच को LIVE देखने के लिए अपनाए ये सरल तरीका 

The King of IPL 14 साल की IPL कप्तानी,9 फाइनल, 4 ट्रॉफी, MS Dhoni की लीडरशिप का यहां देखें पूरा रिकार्ड

मुकाबले  के बाद गावस्कर ने कहा कि , आप देखते हैं कि धोनी बल्लेबाजी के लिए  आते ही बड़े - बड़े शॉट्स     नहीं खेलते हैं, लेकिन वह एक या दो रन चुराते रहते हैं और इस तरह से विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं ।

IPL 2022 जानिए कौन हैं Vaibhav Arora, जिन्होंने CSK के खिलाफ किया ड्रीम डेब्यू

 MS Dhoni, आखिर क्यों रांची के खिलाड़ी धोनी को चेन्नई ने बनाया था पहला कप्तान, जानिए

वह इस मैच में ऐसा नहीं कर पाए और यहीं से  सीएसके टीम मैच के  दौरान फंसी हुई नजर आई ।  शिवम दुबे काफी अच्छी तरह  से गेंद हिट कर रहे थे लेकिन  दूसरे छोर से  उन्हें साथ नहीं मिला। बता दें कि सीएसके के पूर्व  ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी   सुनील गावस्कर के बयान का समर्थन किया। बता दें कि  आईपीएल में यह पहल मौका है जब सीएसके लगातार तीन मैच गंवा चुकी है।

MS Dhoni ipl

Share this story