Samachar Nama
×

IPL 2022, SRH vs LSG Highlights  हैदराबाद  - लखनऊ की भिड़ंत में जड़े गए ताबड़तोड़ चौके,  VIDEO देखें यहां
 

SRH VS LSG1-11-1-1-1

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। सनराइजर्स हैदराबाद और  लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल में बीते दिन  रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। मुकाबले में लखनऊ की  टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर   169 रन बनाए। लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से मुकाबले में    चौकों की बरसात देखने को मिली है।

CSK की हार पर जमकर भड़का ये भारतीय दिग्गज, सरेआम Ms Dhoni को बताया सबसे बड़ा गुनहगार
 


SRH VS LSG1-11-1-1-1

लखनऊ की  ओर से   कुल  14  चौके  जड़े गए ।    लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान   केएल राहुल ने 50 गेंदों में  68 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में  6  शानदार चौके भी जड़े ।दीपक हुड्डा ने    51 रन की पारी में तीन  चौके लगाए।इसके  अलवा   आयुष बदोनी ने   महज 19 रन की पारी में     शानदार तीन चौके जड़े ।

IPL 2022 SRH vs LSG Fantasy XI इस खिलाड़ी बनाए कप्तान और इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव

SRH VS LSG1-11-1-1-1

वहीं क्रुणाल पांड्या और  मनीष पांडे एक-एक चौका लगा सके। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 157रन बनकर मैच हार गई। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने अपनी     44 रन की पारी में सबसे ज्यादा 5 चौके लगाए।  निकोलस पूरन ने  34रन की पारी में तीन चौके ठोके।वहीं अभिषेक शर्मा ने दो चौके जड़े।   इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन और वाशिंगटन सुंदर ने  एक-एक चौका लगाया।

IPL 2022 में SRH vs LSG के मैच को LIVE देखने के लिए अपनाए ये सरल तरीका 

SRH VS LSG1-11-1-1-1

 लखनऊ सुपरजायंट्स ने हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ दो अंक अर्जित किए हैं और उसे अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है।लखनऊ सुपरजायंट्स की मौजूदा सीजन के तहत दूसरी जीत रही है, जबकि  हैदराबाद को लगातार दूसरी हार मिली है।लखनऊ   जैसे  प्रदर्शन की उम्मीद  थी उसने वैसा ही किया। मुकाबले में   लखनऊ के  गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही चमके।  दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक  रही  और  अंत में लखनऊ की टीम बाजी मारने में कामयाब रही।

SRH VS LSG1-11-1-1-1


 

  हैदराबाद  - लखनऊ की भिड़ंत में जड़े गए ताबड़तोड़ चौके,  VIDEO देखें यहां

 

Share this story

Tags