×

Breaking, IPL 2021, RR VS RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के   43 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने हैं। इस मैच के तहत    आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। आज यहां मैच के तहत  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है,

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका,  डेंगू की चपेट में आया यह स्टार खिलाडी 

वहीं राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे हैं। मौजूदा सीजन के तहत  दोनों टीमों के प्रदर्शन पर गौर किया जाए  तो   विराट कोहली की टीम आरसीबी अच्छी स्थिति में है।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने  अपने खेले  10 मैचों में से   6   में जीत दर्ज की है।  बैंगलोर की टीम   12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

 क्या BCCI ने  Virat Kohli को कप्तानी से हटाया, अब आया बड़ा अपडेट

आरसीबी  की टीम  निगाहें प्लेऑफ पर हैं । बैंगलोर के पास काफी मौके  होंगे  कि वह प्लेऑफ में पहुंच सकें।   आरसीबी  राजस्थान रॉयल्स  के खिलाफ  जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ कदम आगे  बढ़ाना चाहेगी।  दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स  मुश्किल में  है और उसके लिए  करो या मरो की स्थिति है।

IPL 2021 RR vs RCB  हेड टू हेड रिकॉर्ड  से समझिए किस टीम को मिल सकती है जीत

राजस्थान रॉयल्स को अगर प्लेऑफ की रेस  में बने रहना है तो फिर  बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज करना होगी।  राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब  तक अपने खेले 10 मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की  है।    राजस्थान की टीम     8 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स को अगर यहां  से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है  तो अपने  बाकी बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। बैंगलोर और राजस्थान के बीच  रोमांचक भिड़ंत होने की उम्मीद की जा रही है।

टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (W), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल