T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, डेंगू की चपेट में आया यह स्टार खिलाडी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज डेंगू की चपेट में आ गए हैं।मोहम्मद हफीज इस वजह से ही टी 20 क्रिकेट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनका अगले महीने टी 20विश्व कप में खेलने पर भी संशय है।
क्या BCCI ने Virat Kohli को कप्तानी से हटाया, अब आया बड़ा अपडेट

मोहम्मद हफीज इन दिनों लाहौर में अपना इलाज करा रहे हैं। एक स्थानीय डॉक्टर ने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि उनका संक्रमण कितना गंभीर है । इस बीमारी से बहुत कमजोरी आ जाती है और प्लेटलेट सामान्य होने में एक महीने तक लग जाता है।सूत्रों की माने तो पीसीबी का मेडकिल पैनल हफीज के संपर्क में है।उनकी रिकवरी और उपचार पर नजर रखे हुए है।
IPL 2021 RR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड से समझिए किस टीम को मिल सकती है जीत

पाकिस्तानी टीम 14 अक्टूबर के आस-पास विश्वकपके लिए रवाना होगी । टीम को पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत से खेलना है। मोहम्मद हफीज अगर टी 20विश्व कप से बाहर होते हैं तो पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंस जाएगी। बता दें कि मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के अनुभवी खिलाडि़यों में से एक हैं और उनका टी 20 में रिकॉर्ड अच्छा है।
IPL 2O21 में आज इन दोनों टीमों के बीच होगी भिड़ंत,जानिए कब -कहां देख सकते हैं LIVE

हफीज टी 20 में 950 से अधिक बाउंड्री लगा चुके हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ शतक भी जड़ा है। ख़बरों में सामने आया है कि मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान में जारी नेशनल चैंपियनशिप के दौरान फऊड पॉइनजिंग की शिकायत की थी जिसके बाद उनको डेंगू के बारे में पता चला। वैसे मोहम्मद हफीज के करियर की बात की जाए तो अब तक 339 टी 20 मैच में 26 की औसत से 7314 रन बना चुके हैं । वह दो शतक और 42 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं 113 टी 20 मैचों में हफीजने 2429 रन बनाए और 60 विकेट भी लिए हैं।


