Samachar Nama
×

 क्या BCCI ने  Virat Kohli को कप्तानी से हटाया, अब आया बड़ा अपडेट
 

Virat Kohli t20--111111

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली का पिछले दिनों  भारत की टी 20 कप्तानी  छोड़ने का फैसला हैरान करने वाला रहा है। कप्तान विराट कोहली ने  बीते  दिनों इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह टी 20 विश्व कप  के बाद  भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ देंगे। विराट कोहली के इस फैसले  ने हर किसी हैरान कर दिया। हालांकि  विराट कोहली के  फैसले के बाद बड़ा सवाल  खड़ा  हुआ है।

IPL 2021 RR vs RCB  हेड टू हेड रिकॉर्ड  से समझिए किस टीम को मिल सकती है जीत

virat modi

सवाल यह है कि विराट कोहली ने खुद ही कप्तानी छोड़ी या  फिर   बीसीसीआई ने विराट कोहली   से कप्तानी से हटने के लिए कहा। वैसे इस बारे में अब बीसीसीआई की ओर से अब   खुद बड़ा अपडेट आया है। बीसीसीआई के    कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से जब ये पूछा गया कि क्या विराट कोहली  का टी 20  की कप्तानी  से हटने का फैसला उनका खुद का था  या उन्हें मजबूर किया किया गया ?

T20 World Cup 2021 में Rohit Sharma को सौंपी जाए  टीम इंडिया की कप्तानी,  इस दिग्गज ने कर डाली मांग

virat modi

 इस पर अरुण धूमल ने जवाब देते हुए कहा कि , बोर्ड ने उन्हें पद छोड़ने के लिए नहीं कहा।यह बिल्कुल उनका  अपना  फैसला  था ।हम उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहेंगे ? वह बहुत अच्छा काम कर रहे  थे।

IPL 2O21 में आज इन दोनों टीमों के बीच  होगी  भिड़ंत,जानिए कब -कहां देख सकते हैं  LIVE

Virat Kohli t20 sad-1-1--1-11

हाल ही में  यह ख़बरें  रही है कि  इंग्लैंड दौरे पर कोहली के बर्ताव को लेकर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ने बीसीसीआई से कप्तान कोहली की  शिकायत की थी। सूत्रों की माने तो  कुछ महीने पहले ही विराट को लेकर टीम इंडिया में   बगावत शुरु हो गई थी। ख़बरें  हैं   कि कई सीनियर  खिलाड़ी  ड्रेसिंग रूप में विराट कोहली के    बर्ताव को लेकर नाराज थे।

Virat Kohli t20 sad-1-1--1-11

Share this story