Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 में Rohit Sharma को सौंपी जाए  टीम इंडिया की कप्तानी,  इस दिग्गज ने कर डाली मांग

Rohit Sharma Virat t20

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली टी 20 विश्व कप के बाद भारत की टी 20 कप्तानी  छोड़ने का फैसला ले चुके हैं।  हालांकि विराट कोहली ने यह तय किया है कि वह टी 20 विश्व कप  में  भारतीय टीम का नेतृत्व  करेंगे। माना  जा रहा है कि विराट कोहली के हटने के बाद  भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी ,लेकिन यह सब टी 20विश्व कप के बाद होगा।पर  इन सब बातों के बीच पूर्व  क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मांग की है कि वह रोहित शर्मा को इस टी 20 विश्व कप से  ही भारतीय टीम की कमान सौंप दी जानी  चाहिए।

IPL 2O21 में आज इन दोनों टीमों के बीच  होगी  भिड़ंत,जानिए कब -कहां देख सकते हैं  LIVE

rohit sharma t200101

सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत को अगले साल भी टी 20 विश्व कप में खेलना है और ऐसे में ज्यादा  कप्तान बदलने के बारे में  नहीं सोचना चाहिए।   सुनील गावस्कर ने     स्टार स्पोर्ट्स के शो में क्रिकेट कनेक्ट पर कहा, मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को अगले    दोनों टी 20 विश्व कप के लिए भारत का कप्तान बना देना चाहिए।आप कह सकते हैं कि  वे विश्व कप एक साल के भीतर   ही होने हैं ।

Video Rishabh Pant के बल्ले से बाल-बाल बचे Dinesh Karthik, वरना टूट जाता मुंह

rohit sharma t200101

अभी यूएई और ओमान   में एक महीने ही टी 20विश्व कप  शुरु होगा और फिर  दूसरा अब से ठीक एक साल बाद। तो स्पष्ट रूप से , आप इस दौरान सारे कप्तान नहीं बदलना चाहते । रोहित  शर्मा निश्चित रूप से  भारतीय कप्तानी के लिए मेरी   पसंद होंगे। बता दें कि टी 20 विश्व कप अगले साल  ऑस्ट्रेलिया में भी खेला जा रहा है ।

IPL 2021, RR vs RCB  किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी  बैंगलोर-राजस्थान, ऐसी होगी दोनों टीमों Playing XI

Rohit

सुनील गावस्कर ने  आगे कहा ,  फिर मैं उपकप्तान   के लिए केएल राहुल को देख रहा  हूं मैं ऋषभ पंत के नाम पर भी विचार करूंगा  क्योंकि  वह जिस तरह से स्टार खिलाड़ियों से  भरी दिल्ली  टीम का नेतृत्व   कर रहे हैं  वह  वास्तव  में प्रभावशाली हैं । एनरिच नॉर्खिया  और कगिसो रबाडा  जैसे खिलाड़ियों  को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हुए टी 20विश्व कप में गेंदबाजी    में बदलाव कर रहे हैं जो वास्तव में एक स्मार्ट कप्तानी दिखाता  है। आप हमेशा एक ऐसे  ही कप्तान चाहते हैं  जो परिस्थितियों को पढ़ सकें और तुंरत उस पर काम करें तो हां  राहुल और पंत दो लोग हैं जिन्हें मैं उपकप्तान  के रूप में देखूंगा।

Share this story