Samachar Nama
×

IPL 2021 RR vs RCB  हेड टू हेड रिकॉर्ड  से समझिए किस टीम को मिल सकती है जीत

RR vs RCB

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021में विराट कोहली अगुवाई वाली आरसीबी का  सामना  आज   संजू सैमसन की नेतृत्व वाली   राजस्थान रॉयल्स से होना है। इस मुकाबले से पहले हम दोनों टीमों के  बीच का आंकड़ों पर गौर करने जा रहे हैं। आईपीएल 2021 में दोनों टीमें दूसरी बार एक- दूसरे का आमना -सामना करेंगी। इससे पहले हुई भिड़ंते क तहत आरसीबी ने  जीत दर्ज की   थी।

T20 World Cup 2021 में Rohit Sharma को सौंपी जाए  टीम इंडिया की कप्तानी,  इस दिग्गज ने कर डाली मांग

RR vs RCB

अब राजस्थान के   पास हार का बदला लेने का मौका होगा।दोनों टीमों के बीच मुकाबला  दुबई में  खेला जाना है । इस   मैदान पर   इससे पहले जब टक्कर हुई थी तब   आरसीबी ने बाजी मारी थी। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच  के पिछले  पांच मैचों की बात की जाए तो     आरसीबी ने  चार मुकाबलों में तो वहीं   राजस्थान रॉयल्स ने एक मैच के तहत जीत दर्ज की।

IPL 2O21 में आज इन दोनों टीमों के बीच  होगी  भिड़ंत,जानिए कब -कहां देख सकते हैं  LIVE

RR vs RCB

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक  24 बार भिड़ंत हुई है ।इन मैचों में से  11 बार विराट कोहली की टीम   को जीत मिली है जबकि 10 बार राजस्थान रॉयल्स  ने  जीत हासिल  की ।वहीं  तीन मुकाबले दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहे।  मौजूदा सीजन के तहत ही दोनों टीमों के    प्रदर्शन की बात की जाए तो   आरसीबी की टीम  की निगाहें प्लेऑफ में पहुंचने पर हैं।

Video Rishabh Pant के बल्ले से बाल-बाल बचे Dinesh Karthik, वरना टूट जाता मुंह

RR vs RCB

बैंगलोर की टीम  ने अब तक  6 मैच जीते हैं और ऐसे में उसके पास  प्लेऑफ में पहुंचने के अवसर हैं जबकि राजस्थान की टीम ने  4 मैच जीते हैं और ऐसे में   उसके लिए प्लेऑफ  में पहुंचने की राह चुनौतीपूर्ण है। बता दें कि आरसीबी ने अबतक एक  बार भी आईपीएल में  खिताब नहीं जीता  है।वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम चैंपियन तो बन चुकी है लेकिन  संजू सैमसन ने बतौर कप्तान खिताब नहीं जीता है।

RR vs RCB RR vs RCB

Share this story