×

IPL 2021 जानिए कब-कहां खेला जाएगा SRH vs RR का मैच और कैसे देख सकते हैं LIVE

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  आईपीएल 2021 के जारी दूसरे चरण में   सोमवार  को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा । दोनों टीमों के बीच दूसरे फेज का   11 वां मुकाबला खेला जाएगा।  सनराइजर्स हैदराबाद  प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन अब उसकी निगाहें  टूर्नामेंट का  अंत शानदार   तरीके से करने पर रहने वाली हैं।

Video विकेट लेने के बाद गुस्से में आपा खो बैठा Mumbai Indians का  ये स्टार गेंदबाज, मैदान  पर की ऐसी हरकत
 


दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम   प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। राजस्थान के लिए जीत  जरूरी है  तभी वह प्लेऑफ की रेस में बनी रह सकती है। बता दें कि सनराइजर्स हैदरबाद की टीम   एक जीत के साथ दो अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिर में मौजूद है, वहीं  राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक लेकर छठे स्थान पर है।

Team India में  पड़ी दरार, इस सीनियर  खिलाड़ी ने BCCI से  की थी कप्तान कोहली की  शिकायत

दूसरे चरण के तहत पिछले दोनों मैच हैदराबाद की टीम ने गंवाए हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स  की टीम ने एक मैच जीता और  एक  में उसे हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि   सनराइजर्स हैदराबाद और  राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला  भारतीय समय  के हिसाब से शाम 7.30 बजे से  खेला जाएगा।

IPL 2021, SRH vs RR जानें किन बदलाव  के  साथ उतर  सकती हैं हैदराबाद-राजस्थान,  देखें प्लेइंग XI

मुकाबले  में टॉस करीब शाम    सात  बजे हो जाएगा।  बता दें  कि सनराइजर्स हैदराबाद और  राजस्थान रॉयल्स  के  इस मैच का  प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स  नेटवर्क के चैनलों पर  किया जाएगा।  इस मैच की  अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कॉमेंट्री    की जाएगी। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग  डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर भी की जा सकती है। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के तहत अब तक रोमांचक और कांटे की  टक्कर  के मैच देखने को मिले हैं।