IPL 2021 KKR का सामना होगा RCB से, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है। दोनों टीमें अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी। 14 वें सीजन के तहत दोनों टीमें दूसरी बार एकदूसरे का आमना -सामना करने जा रही हैं।
पहले चरण के तहत विराट कोहली की टीम आरसीबी ने केकेआर को 38 रनों से मात दी थी। मौजूदा सीजन के तहत बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। आरसीबी ने अपने सात मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की है। आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थन पर है। वहीं केकेआर प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूदा है , कोलकाता ने अब तक दो मैच ही जीते हैं।
IPL 2021, CSK VS MI कप्तान धोनी ने इन दो खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, कही बड़ी बात
आज के मैच के तहत दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कोलकाता और बैंगलोर मैच जिताऊ खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं। केकेआर के पास शुभमन गिल , नीतिश राणा और राहुल त्रिपाड़ी जैसे अहम बल्लेबाज हैं जो मैदान पर उतर सकते हैं। वहीं आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
Video CSK के इस बल्लेबाज ने मचाया गदर, आते ही अंधाधुंध छक्के बरसाने लगा
इसके अलावा स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और शिमव मवी को मौका मिल सकता है। वहीं आरसीबी की बात की जाए देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स मध्यक्रम में अहम साबित होंगे। वहीं वानिंदु हसरंगा और शाहबाज नदीम बतौर स्पिनर और मोहम्मद सिराज , हर्षल पटेल तेज गेंदबाज के रूप में मैदान में उतर सकते हैं। ऑलराउंडर काइली जैमीसन की जगह भी पक्की है।