WTC Final 2023, आउट हो या नॉट आउट, थर्ड अंपायर पर भड़के पूर्व क्रिकेटर और फैन्स, वायरल हुए मीम्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) में टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का टारगेट मिला है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए चाहिए 280 रन. चौथे दिन तीसरे अंपायर का एक फैसला विवादों में रहा। कैमरून ग्रीन ने शुभमन गिल का कैच लपका। थर्ड अंपायर पर लिया फैसला, लगा अंपायर इसे आउट नहीं देगा, लेकिन जब टीवी स्क्रीन पर इसे आउट करार दिया गया तो बल्लेबाज समेत हर कोई हैरान रह गया। पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने शुरू से ही शॉट मारे, यह साफ था कि शुरुआत में तेजी से रन बनाकर मिडिल ऑर्डर पर दबाव कम करने के लिए वे अटैकिंग मोड में खेलना चाहते थे. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी विकेट नहीं ले पाए और दोनों सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन थर्ड अंपायर के गलत फैसले की वजह से शुभमन गिल को पवेलियन लौटना पड़ा.
कैमरून ग्रीन कैच: कैमरून ग्रीन ने शुभमन गिल का कैच लपका
बता दें कि रिचर्ड केटलबोरो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीसरे अंपायर हैं। भारत की दूसरी पारी में आठवें ओवर की पहली गेंद पर गेंद शुभमन गिल के बल्ले से लगकर स्लिप में जा लगी. कैमरून ग्रीन ने एक हाथ से डाइव लगाकर कैच लपका। फैसला थर्ड अंपायर के पास गया। थर्ड अंपायर ने इसे आउट दे दिया, जबकि देखा गया कि गेंद फील्डर के पूरे हाथ पर नहीं थी और जमीन पर लग रही थी. इस फैसले के आते ही मैदान पर खड़े रोहित शर्मा और गिल भी गुस्से में नजर आए. इस फैसले से सभी फैन्स नाराज नजर आए. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक मीम शेयर किया जिसमें एक शख्स आंखों पर पट्टी बांधे खड़ा है। सहवाग के मीम का मतलब था कि गिल पर फैसला लेते समय अंपायर की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर और फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
Third umpire while making that decision of Shubman Gill.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 10, 2023
Inconclusive evidence. When in doubt, it’s Not Out #WTC23Final pic.twitter.com/t567cvGjub
Third umpire watching the replay before pressing out 🤦 #WTCFinal pic.twitter.com/ZTFeGsihpC
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 10, 2023
Third Umpire while giving Gill’s decision 😂😂 #WTCFinal #WTCFinal2023 #WTC2023 #RolandGarros #heatwave #IgaSwiatek #ShubmanGill #Cheating pic.twitter.com/bmDWvpYYOT
— UP WARRIORZ ARMY #Cheer4women's (@womenscric) June 10, 2023
Rohit Sharma was looking more disappointed than Shubman Gill after the wrong decision of third umpire.
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧⁶⁹ (@ImHydro45) June 10, 2023
His reaction is telling us all that what this WTC final means to him. 🇮🇳💔 pic.twitter.com/uul3geEwLI