IPL 2024 में RCB को धमाकेदार जीत दिलाकर Virat ने मैदान से ही किया वीडियो कॉल, जानिए किससे की बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल के मौजूदा सीजन में बीते दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने बल्ले से धमाल मचा दिया।विराट कोहली ने दमदार पारी खेलकर आरसीबी को 4 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। विराट कोहली ने हाल ही के समय में लंबे ब्रेक के बाद वापसी की है और उनकी इस मैच में आई 77 रन की पारी से यह साफ हो गया कि वह फॉर्म में लौट आए हैं।
CSK vs GT Dream11 आज होगी जमकर धनवर्षा, ड्रीम 11 में जरूर शामिल करें ये गेम चेंजर खिलाड़ी

वैसे पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कोहली ने मैदान से वीडियो कॉल किया है और वह किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सामने आया है कि आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ने अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल पर बात की ।
RCB vs PBKS लाइव मैच के दौरान मैदान पर घुसा फैन, विराट कोहली के साथ किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO

विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान के साथ अपने परिवार जनों से बात करते देखा जा सकता है। विराट निजी कारणों से दो महीने के ब्रेक पर थे। इसकी बड़ी वजह फरवरी में उनके बेटे अकाय का जन्म था। विराट कोहली ने अपने ब्रेक पर कहा, हम देश में नहीं थे । हम ऐसी जगह पर थे जहां लोग हमें पहचान नहीं रहे थे।
IPL 2024 विराट कोहली ने फील्डिंग में बनाया महारिकॉर्ड, सुरेश रैना को पछाड़ किया बड़ा कारनामा

एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताना, दो महीने तक सामान्य महसूस करना, मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए – यह एक अवास्तविक अनुभव था। विराट कोहली के जब बेटे का जन्म हुआ था तो उन्होंने मीडिया से निजता बनाए रखने की गुजारइिश की थी।

Virat Kohli on video call with his family.
— Satyam (@iamsatypandey) March 25, 2024
Look at his cute expressions 🫶🏼😭#ViratKohli𓃵 #RCBvsPBKS pic.twitter.com/PEdIpdWwQR

