Samachar Nama
×

IPL 2024 विराट कोहली ने फील्डिंग में बनाया महारिकॉर्ड, सुरेश रैना को पछाड़ किया बड़ा कारनामा 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में विराट कोहली पूरी तरह छा गए। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से महफिल लूटी है।विराट कोहली ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 77 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।वहीं विराट कोहली ने इससे पहले फील्डिंग में कमाल करते हुए बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। अक्सर विराट कोहली मैदान पर उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं।

RCB vs PBKS शर्मनाक हार के बाद कप्तान धवन का फूटा गुस्सा, इसे माना हार के लिए बड़ा जिम्मेदार
 

https://samacharnama.com/

इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। विराट कोहली अब टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं।उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने जबरदस्त दो कैच लेकर महफिल लूटी। विराट ने पंजाब के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

IPL 2024 होली पर कोहली का धमाल, टी 20 क्रिकेट में धमाका कर रचा नया इतिहास
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली ने कवर पर एक बेहतरीन कैच लपककर बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने टी 20 में अपना 174 वां कैच लिया। विराट ने इसके बाद शिखर धवन का भी कैच लिया। सुरेश रैना ने अपने टी 20 करियर में बतौर फील्डर 172 कैच लिए थे,

IPL टीमों पर भी चढ़ा Holi का खुमार, रंग में डूबे नजर आए ये स्टार खिलाड़ी, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

वहीं 174 कैच लेकर विराट ने रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया।हिटमैन रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।उन्होंने अपने करियर में 167 कैच लिए हैं।वहीं मनीष पांडे के नाम 146 कैच दर्ज हैं।वहीं मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम 136 कैच हैं। बता दें कि विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेली और जीत में अहम भूमिका अदा की।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags