Samachar Nama
×

IPL 2024 होली पर कोहली का धमाल, टी 20 क्रिकेट में धमाका कर रचा नया इतिहास
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में बीते दिन आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की । बेंगलुरु की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। विराट कोहली ने मौजूदा सीजन की पहली फिफ्टी लगाई और विरोधी टीमों के गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली। विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली।

IPL टीमों पर भी चढ़ा Holi का खुमार, रंग में डूबे नजर आए ये स्टार खिलाड़ी, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। विराट कोहली ने 157.14 की स्ट्राइक रेट से ये रन ठोके । उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। विराट कोहली ने टी 20 क्रिकेट में 100 वीं बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली हैं। विराट कोहली ने महारिकॉर्ड अब बनाया है।वह टी 20 क्रिकेट में 100 बार 50 प्लस पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के क्लब में शामिल हो गए हैं।

 IPL 2024 में RCB की धमाकेदार जीत से Points Table में मची खलबली, देखें यहां लेटेस्ट अपडेट
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली ने 378 वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है, क्रिस गेल के नाम 463 टी 20 में 110 प्लस पारियां हैं। डेविड वॉर्नर ने 109 बार ऐसा किया है।अब इस सूची में विराट कोहली भी शामिल हो गए हैं।उन्होंने अपनी पारी से आरसीबी को जीत दिलाई ।

 IPL 2024 RCB vs PBKS Highlights विराट के हाहाकार के बाद कार्तिक ने दिखाया दम, आरसीबी ने पंजाब को चटाई धूल 
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली ने इस पारी में से ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर लिया है।मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। शिखर धवन ने 37 गेंदों पर 45 रन बनाए।मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल  ने 2-2 विकेट लिए।आरसीबी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए।दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद पर 28 और महिपाल लोमरोर ने 8 गेंद पर 17 रन बनाए।कगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़ ने 2-2 विकेट झटके।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags