RCB vs PBKS लाइव मैच के दौरान मैदान पर घुसा फैन, विराट कोहली के साथ किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में बीते दिन आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से हुआ।यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में विराट कोहली ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 77 रन की पारी खेली और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। विराट कोहली को दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं इस मैच के दौरान ही विराट कोहली के साथ ऐसी घटना घटी, जिसने हैरान कर दिया।
IPL 2024 विराट कोहली ने फील्डिंग में बनाया महारिकॉर्ड, सुरेश रैना को पछाड़ किया बड़ा कारनामा

विराट कोहली की फैन फ्लोइंग काफी ज्यादा है और ऐसे में इस तरह के वाक्या विराट के साथ पहले भी हो चुके हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान एक जबरा फैन सिक्योरिटी को चमका देकर विराट कोहली के पास पहुंच गया।जब विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो एक फैन मैदान में घुस आया और विराट कोहली के पैर से लिपट गया।
RCB vs PBKS शर्मनाक हार के बाद कप्तान धवन का फूटा गुस्सा, इसे माना हार के लिए बड़ा जिम्मेदार

फैन ने पहले विराट को गले लगाया और फिर उनके पैर से इस कदर लिपट गया कि उसे छुड़ाने के लिए विराट को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पर यह फैन उन्हें छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था। फिर एक समय सिक्योरिटी गार्ड भागता हुआ आया और उस फैन को पकड़कर मुश्किल से उसे विराट से अलग किया।
IPL 2024 होली पर कोहली का धमाल, टी 20 क्रिकेट में धमाका कर रचा नया इतिहास

मैदान पर हुए इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मुकाबले में विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली।आरसीबी के सामने 177 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल किया। विराट के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी 10 गेंदों में नाबाद 28 रन की अहम पारी खेली।

A fan breached the security to meet Virat Kohli at the Chinnaswamy Stadium#RCBvsPBKS #IPL2024 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/cwmbioGp8d
— Vathan Ballal (@VathanBallal) March 25, 2024

