Virat Kohli ने रचा इतिहास, IPL में बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में सोमवार को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत विराट कोहली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।विराट कोहली ने मुकाबले में 44 गेंदों में 4 चौके और इतने छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली ।अपनी इस पारी के दौरान ही विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
IPL 2023 RCB vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गरजा Glenn Maxwell का बल्ला, खेली तूफानी पारी

विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया।वैसे ही उनके नाम आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड हो गया ।विराट कोहली ने आईपीएल खेल रही सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगा दिया है। विराट कोहली ने आईपीएल की वर्तमान में सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स से खेल रहे रितुराज गायकवाड़ ने यह कारनामा किया था।

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए मैच में पारी की शुरुआत की थी।वह मुकाबले में अमित मिश्रा की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच देकर आउट हुए। विराट कोहली ने इस सीजन में पहले मैच से ही फॉर्म दिखाई है ।उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी।
बता दें कि विराट कोहली के लगातार शानदार प्रदर्शन करने से आरसीबी को भी फायदा हो रहा है।बैंगलोर के पास इस बार चैंपियन बनने का मौका होगा।वैसे आपको बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच में विराट कोहली के अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।



