Samachar Nama
×

Virat Kohli ने रचा इतिहास, IPL में बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Virat----111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में सोमवार को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत विराट कोहली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।विराट कोहली ने मुकाबले में 44 गेंदों में 4 चौके और इतने छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली ।अपनी इस पारी के दौरान ही विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

IPL 2023 RCB vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गरजा Glenn Maxwell का बल्ला, खेली तूफानी पारी 

IPL 2023: Virat Kohli ने किया बड़ा खुलासा, बताया अपने पसंदीदा गेंदबाज का नाम

 

विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया।वैसे ही उनके नाम आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड हो गया ।विराट कोहली ने आईपीएल खेल रही सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगा दिया है। विराट कोहली ने आईपीएल की वर्तमान में सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स से खेल रहे रितुराज गायकवाड़ ने यह कारनामा किया था। 

IPL 2023 RCB vs LSG: कप्तान डुप्लेसी ने बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ा सीजन का सबसे लंबा छक्का, देखें VIDEO 
 

IPL, IPL 2023, IPL Records, mosr runs in an IPL season, Virat Kohli , Jos Buttler, David Warner, Kane Williasmson, Chris Gayle, Indian premier league, ipl 16, ipl facts, ipl statistics, most runs in ipl

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए मैच में पारी की शुरुआत की थी।वह मुकाबले में अमित मिश्रा की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच देकर आउट हुए। विराट कोहली ने इस सीजन में पहले मैच से ही फॉर्म दिखाई है ।उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी।

IPL 2023 RCB vs LSG Live: विराट, डुप्लेसी और मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी, बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 213 रनों का लक्ष्य 

IPL, IPL 2023, IPL Records, mosr runs in an IPL season, Virat Kohli , Jos Buttler, David Warner, Kane Williasmson, Chris Gayle, Indian premier league, ipl 16, ipl facts, ipl statistics, most runs in ipl

बता दें कि विराट कोहली के लगातार शानदार प्रदर्शन करने से आरसीबी को भी फायदा हो रहा है।बैंगलोर के पास इस बार चैंपियन बनने का मौका होगा।वैसे आपको बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच में विराट कोहली के अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

Virat-1--11111

 

Share this story