Samachar Nama
×

IPL 2023 RCB vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गरजा Glenn Maxwell का बल्ला, खेली तूफानी पारी 
 

maxwell1-1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आरसीबी के घातक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में गरजा। मैक्सवेल ने बल्ले से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जलवा दिखाते हुए आईपीएल 2023 के 15 वें मैच में तूफानी पारी खेल डाली ।ग्लेन मैक्सवेल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ।उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर अहम साझेदारी भी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।

IPL 2023 RCB vs LSG: कप्तान डुप्लेसी ने बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ा सीजन का सबसे लंबा छक्का, देखें VIDEO 

"maxwell1-11" "maxwell1-1111111111111" "maxwell1-11111111111" "maxwell1-1111"

अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने आक्रामक जलवा दिखाते हुए 3 चौके और 6 छक्के जड़ने का काम किया।मुकाबले में आरसीबी की टीम 20ओवर में दो विकेट पर 212 रन बना सकी ।मैक्सवेल के अलावा आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने और विराट कोहली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

IPL 2023 RCB vs LSG Live: विराट, डुप्लेसी और मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी, बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 213 रनों का लक्ष्य 

"maxwell1-11" "maxwell1-1111111111111" "maxwell1-11111111111" "maxwell1-1111"

फाफ डुप्लेसी ने 46 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, इस दौरान 5 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। गौरतलब हो कि मैक्सवेल का शानदार प्रदर्शन करना आरसीबी के लिए अच्छे संकेत हैं।

IPL 2023 RCB vs LSG: विराट कोहली ने खड़े -खड़े जड़ा शानदार छक्का, स्टेडियम में झूम उठे फैंस, देखें VIDEO

"maxwell1-11" "maxwell1-1111111111111" "maxwell1-11111111111" "maxwell1-1111"

मैक्सवेल की इस पारी के बाद कहा जा सकता है कि वह शानदार फॉर्म में हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत होने से पहले ही मैक्सवेल ने चोट के बाद मैदान पर वापसी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि मैक्सवेल अपनी लय हासिल करने में कुछ मैच लेंगे। सीजन के अपने तीसरे ही मैच में मैक्सवेल ने अपने तेवर दिखा दिए।मैक्सवेल की गिनती भी बेहतरीन खतरनाक और मैच विनर खिलाड़ियों में होती है।

"maxwell1-11" "maxwell1-1111111111111" "maxwell1-11111111111" "maxwell1-1111"

 

 


 


 

Share this story