IPL 2023 RCB vs LSG: विराट कोहली ने खड़े -खड़े जड़ा शानदार छक्का, स्टेडियम में झूम उठे फैंस, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।विराट कोहली 44 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए। विराट ने अमित मिश्रा की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच देकर अपना विकेट गंवाया।विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान ही एक शानदार छक्का जड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IPL 2023 RCB vs LSG Live: विराट कोहली ने फिर बल्ले से मचाया तहलका, लखनऊ के खिलाफ ठोका दमदार अर्धशतक

विराट कोहली के खूबसूरत छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार शॉट खेला । विराट कोहली ने खड़े -खड़े गेंद को पुल कर दिया, जिससे गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री के पार चली गई।
IPL 2023 RCB vs LSG : इस मैच विनर खिलाड़ी के साथ हुआ धोखा, कप्तान केएल राहुल नहीं दिया मौका

विराट कोहली का यह छक्का देखकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शक झूम उठे। विराट कोहली ने एक बाद एक कई शानदार शॉट लगाए। बता दें कि विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।आईपीएल के मौजूदा सीजन के तहत भी उनका लगातार जलवा देखने को मिल रहा है।
IPL 2023 RCB vs LSG Live: लखनऊ की टीम में हुई घातक खिलाड़ी की वापसी, आरसीबी के लिए बनेगा खतरा

विराट कोहली ने मौजूदा सीजन तीसरे मैच के तहत अपना दूसरा अर्धशतक जड़ने का काम किया। विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर मैच में आरसीबी का स्कोर 100 के पार पहुंच गया था। बता दें कि आरसीबी ने पिछले मैच गंवाया है और ऐसे में उसकी निगाहें जीत की पटरी पर लौटने की रहने वाली हैं। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की जोड़ी ने आज यहां आरसीबी को शानदार शुरुआत देने का काम किया था।

#RCBvLSG #ViratKohli
— 👌⭐👑 (@superking1815) April 10, 2023
Virat Kohli smashing wood in Chinnaswamy today he makes top look like ordinary bowlers pic.twitter.com/J6OoPuCWAx

