Samachar Nama
×

KKR VS RCB Most Fours Highlights: कोलकाता ने बैंगलोर को रौंदा, जानिए मैच में किन बल्लेबाज ने जड़े सबसे ज्यादा चौके
 

rcb vs kkr0-1-1-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 9वें मैच में केकेआर ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया।टीम के लिए पहले बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया, वहीं इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से जीत मिली। वैसे हम यहां इस बात पर गौर कर रहे हैं कि कोलकाता और बैंगलोर के मैचों में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा नौ चौके शार्दुल ठाकुर ने ही जड़े।

KKR VS RCB Most Sixes Highlights: पहले गुरबाज और फिर ठाकुर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मैच में इन बल्लेबाजों ने जमकर उड़ाए छक्के-VIDEO
 

"rcb vs kkr0-1-1-1111111111111" "rcb vs kkr0-1-1-11111111111" "rcb vs kkr0-1-1-11111111" "rcb vs kkr0-1-1-11"

वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने 6 चौके जड़े । शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 68 रन की पारी  खेली। गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 46 रन की पारी में दौ चौके लगाए। उमेश यादव के बल्ले से भी एक चौका निकला।वैसे आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली ने जड़े। विराट कोहली ने 21 रनों की पारी खेली , जिसमें तीन चौके जड़े। वहीं फाफ डुप्लेसी ने 23 रन की पारी में दो चौके लगाने का काम किया।

IPL 2023 RCB vs KKR : अपने सबसे बड़े दुश्मन के चुंगल में फंसे Virat Kohli, सस्ते में हुए आउट
 

"rcb vs kkr0-1-1-1111111111111" "rcb vs kkr0-1-1-11111111111" "rcb vs kkr0-1-1-11111111" "rcb vs kkr0-1-1-11"

डेविड विली ने दो और आकाश द्वीप ने भी दो चौके लगाए। वहीं माइकल ब्रेसवेल, दिनेश काीर्तिक और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 चौका जड़ा।मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा करने का काम किया,

  IPL 2023 RCB vs KKR :केकेआर को सपोर्ट करने पहुंचे किंग खान, ‘झूमे जो पठान.. पर शाहरुख ने किया डांस, देखें  VIDEO
 

"rcb vs kkr0-1-1-1111111111111" "rcb vs kkr0-1-1-11111111111" "rcb vs kkr0-1-1-11111111" "rcb vs kkr0-1-1-11"

वहीं इसके जवाब में उतरी आरसीबी 17.4 ओवर में 123 रन पर ही सिमट गई।आरसीबी ने बड़े अंतर से यह मैच गंवाया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। केकेआर शुरुआत में मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद उनसे जलवा दिखाते हुए एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।

"rcb vs kkr0-1-1-1111111111111" "rcb vs kkr0-1-1-11111111111" "rcb vs kkr0-1-1-11111111" "rcb vs kkr0-1-1-11"

Share this story