IPL 2023 RCB vs KKR : अपने सबसे बड़े दुश्मन के चुंगल में फंसे Virat Kohli, सस्ते में हुए आउट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली केकेआर के खिलाफ बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली के कंधों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह कमाल नहीं कर सके।आईपीएल 2023 के नौंवे मैच के तहत केकेआर के दिए गए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आरसीबी उतरी। टीम के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की। टीम का स्कोर जब 44 रन था, तब विराट कोहली खतरनाक खिलाड़ी सुनील नरेन का शिकार बन गए।
सुनील नरेन ने विराट कोहली को अपने चुंगल में फंसते हुए बोल्ड कर दिया । बता दें कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। वह कई गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं, लेकिन विश्व क्रिकेट में कुछ चुनिंदा गेंदबाज ऐसे हैं जिनके आगे विराट कोहली संघर्ष करते हैं । सुनील नरेन भी उन्हें में से एक हैं ।विराट कोहली उनके खिलाफ संघर्ष काफी करते हैं ।
Shardul Thakur ने 29 गेंदों में 68 रन जड़कर की RCB की कुटाई, सोशल मीडिया पर फैंस बांधे तारीफों के पुल

विराट कोहली ने आईपीएल में सुनील नरेन के खिलाफ तीसरी बार विकेट गंवाए है।इस मैच से पहले के आंकड़ों पर गौ करें तो सुनील नरेन ने विराट कोहली को कुल 102 गेंद फेंकी हैं जिसमें ये बल्लेबाज 90 रन ही बना पाया है ।
इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 90 से भी कम है ।हैरानी की बात तो यह है कि विराट कोहली जैसा धाकड़ बल्लेबाज सुनील नरेन के खिलाफ अब तक छक्का नहीं जड़ सका है।गौरतलब हो कि विराट कोहली ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी।इसलिए उम्मीद थी कि वह एक बार फिर कमाल करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।




