IPL 2023 RCB vs KKR :केकेआर को सपोर्ट करने पहुंचे किंग खान, ‘झूमे जो पठान.. पर शाहरुख ने किया डांस, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2023 के 9वें मैच के तहत बॉलीवुड के किंग खान और दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने पहुंचे।केकेआर के मालिक शाहरुख खान टीम को चीयर करने के साथ ही दर्शकों की डिमांड पर झूमे जो पठान…सॉन्ग पर डांस किया। शाहरुख ख़ान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।शाहरुख के इस नए अंदाज को फैंस ने भी काफी पसंद किया है।
Shardul Thakur ने 29 गेंदों में 68 रन जड़कर की RCB की कुटाई, सोशल मीडिया पर फैंस बांधे तारीफों के पुल

शाहरुख खान के इस मैच के तहत शामिल होने से फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा और मैच भी खास बन गया। शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ टीम को सपोर्ट करने पहुंचे।उनको फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। शाहरुख ख़ान के पास केकेआर का संयुक्त मालिकाना हक है।बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला भी इस टीम की मालिकाना हक रखती हैं ।वह भी आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर को सपोर्ट करने पहुंची।
बता दें कि आईपीएल 2023 के तहत केकेआर नीतीश राणा की कप्तानी में खेल रही है।धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के सीजन से बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी ने नीतीश राणा को कप्तानी सौंपी थी।कोलकाता नाइट राइडर्स का लंबे वक्त से खिताब का सूखा चल रहा है।
हालांकि केकेआर दो बार ट्रॉफी जीत चुकी है।गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने खिताब जीतने का कारनामा किया था।केकेआर की इस सीजन के तहत शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले ही मैच में हार मिली थी।इसलिए आरसीबी के खिलाफ कोलकाता की निगाहें जीत पर हैं।आईपीएल 2023 सीजन के तहत केकेआर चुनौतियां से जूझ रही है।खिलाड़ियों को चोटों ने टीम की टेंशन बढ़ाईं।

Eden Gardens posing with the happiness of "JHOOME JO PATHAAN "💜💥 #KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR pic.twitter.com/XrNoRVUYFO
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023
King Khan waves to the FANs at the eden gardens 💜 #KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR pic.twitter.com/GTRj3xY6hB
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023



