IPL 2023 KKR vs RCB Live:केकेआर के लिए काल बना ये घातक गेंदबाज, एक बाद एक दो खिलाड़ी किए क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का नौंवा मैच केकेआर और आरसीबी के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है।टॉस हारकर पहले खेलने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए।आरसीबी के गेंदबाज डेविड विली ने शुरुआत में ही कहर बरपा कर केकेआर को बैकफुट पर ढकेल दिया है।उन्होंने एक बाद एक खिलाड़ी को बोल्ड करके अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं।
IPL 2023 Live: इस मिस्ट्री स्पिनर की अचानक खुल गई किस्मत, 19 साल की उम्र में मिला डेब्यू का मौका

बता दें कि मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया।केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर और गुरबाज ने पारी की शुरुआत की थी । दोनों ही बल्लेबाज पहले तो संभलकर ही बल्लेबाजी कर रहे थे। फिर यहां डेविड विली ने अपना कमाल दिखाया और आरसीबी की झौली में विकेट डाला ।डेविड विली ने सबसे पहले वेंकटेश अय्यर को बोल्ड किया ।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मंदीप सिंह को भी अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड मार दिया। इन दो विकेटों के गिरने के बाद केकेआर की टीम पुरी तरह से दबाव में आ गई और उसने अपने कुछ और विकेट जल्द गंवाए। ख़बर लिखे जाने तक 100 रन के आते आते केकेआर ने 5 विकेट गंवा दिए थे।

यहां से ऐसा ही लग रहा है कि केकेआर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना होगा।आरसीबी ने कहीं ना कहीं अपनी रणनीति के तहत ही केकेआर को मुसीबत में डाला है। बता दें कि कोलकाता और आरसीबी के बीच मुकाबले में रोमांचक जंग चल रही है।कोलकाता की टीम मैच में वापसी करने की कोशिश करने वाली है।

David Willey, the star of RCB in Eden Gardens. pic.twitter.com/Zfe00okElT
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2023


