Samachar Nama
×

IPL 2024 सात हार के बाद भी RCB के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, बस करना होगा ये काम
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के तहत आज आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं गया है और उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत दर्ज करनी होगी।पिछले मैच में आरसीबी को केकेआर के खिलाफ एक रन से रोमांचक हार मिली थी और तब से उस पर इस सीजन से बाहर होने का खतरा है। आरसीबी के शर्मनाक प्रदर्शन का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टीम ने अपने खेले कुल अब तक 8 मैचों में से एक तहत ही जीत दर्ज की है।

43 गेंद... 8 छक्के और 88 रन, Rishabh Pant ने विस्फोटक बल्लेबाजी से मचाया तहलका, T20WC के लिए टिकट पक्का
 

https://samacharnama.com/

खराब प्रदर्शन के चलते ही आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे है और टीम के पास 2 अंक हैं। वैसे इतनी बुरी स्थिति के बावजूद आरसीबी के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका रहने वाला है। आरसीबी के अभी छह मैच और बाकी हैं। बेंगलुरु इन सभी मैचों को जीतने के बाद भी दूसरी टीमों पर निर्भर रह सकती है।

IPL 2024 गुजरात टाइटंस की हार में विलेन बना ये खिलाड़ी, फैंस ने जमकर किया ट्रोल
 

https://samacharnama.com/

रन रेट बेहतर करते हुए आरसीबी सभी मुकाबले जीतती है तो टीम की प्लेऑफ में जगह बना सकती है।आरसीबी के पास अधिकतम 14 अंक तक पहुंचने का मौका है,लेकिन इसके लिए लगातार जीत दर्ज  करनी होगी।

IPL 2024 दिल्ली के खिलाफ हार के बाद भड़के GT कप्तान शुभमन गिल, इन खिलाड़ियों की लगा डाली क्लास
 

https://samacharnama.com/

आरसीबी के लिए यहां से राह बेहद कठिन है क्योंकि एक भी मैच में मिली हार उसका प्लेऑफ खेलने का सपना तोड़ सकती है।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी जब उतरेगी तो उसके लिए जीत आसान नहीं होगी क्योंकि इस टीम के बल्लेबाज खतरनाक फॉर्म में हैं।ट्रेविस हेड से लेकर अभिषेक शर्मा विरोधी टीमों के  गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं। इस सीजन हैदराबाद ने जहां 287, 277 रनों के ऐतिहासिक स्कोर बनाकर भी तहलका मचाया है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags