Samachar Nama
×

43 गेंद... 8 छक्के और 88 रन, Rishabh Pant ने विस्फोटक बल्लेबाजी से मचाया तहलका, T20WC के लिए टिकट पक्का
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत दमदार प्रदर्शन अब कर रहे हैं।आईपीएल 2024 सीजन के तहत तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचाने का काम कर रहे हैं।अब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करके महफिल लूटी है।ऋषभ पंत ने मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 43गेंदों में 88 रन जड़े। ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 8 छक्के लगाए।

IPL 2024 गुजरात टाइटंस की हार में विलेन बना ये खिलाड़ी, फैंस ने जमकर किया ट्रोल
 

https://samacharnama.com/

ऋषभ पंत ने मैच में तूफानी पारी खेलने के अलावा विकेट के पीछे कमाल करते हुए दो कैच भी लपके। ऋषभ पंत ने न सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई है बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए मजबूती से अपना दावा ठोका है।ऋषभ पंत जैसी लय में दिख रहे हैं, उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना जा सकता है।बता दें कि टी 20 विश्व कप का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है।

IPL 2024 दिल्ली के खिलाफ हार के बाद भड़के GT कप्तान शुभमन गिल, इन खिलाड़ियों की लगा डाली क्लास
 

https://samacharnama.com/

टी 20विश्व कप के लिए इसी हफ्ते भारतीय टीम का ऐलान होने की संभावना है।गौरतलब हो कि ऋषभ पंत के लिए पिछला कुछ समय बुरा रहा है, जहां दिसंबर 2022 में उनका भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था।

IPL 2024 ऑरेंज कैप की रेस में हुई ऋषभ पंत की एंट्री, जानें पर्पल कैप का हाल, देखिए टॉप-5 लिस्ट
 

https://samacharnama.com/

पंत हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए थे जिसके चलते उन्हें एक साल से ज्यादा समय के लिए मैदान से दूर रहना पड़ा।पंत ने पूरी तरह फिट होकर आईपीएल 2024 सीजन से धमाकेदार वापसी की है। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 161.32 के स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं और इस दौरान तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।ऋषभ पंत जैसी विस्फोटक बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए भी बड़ा ही अहम खिलाड़ी है।

Share this story

Tags