Samachar Nama
×

IPL 2024 गुजरात टाइटंस की हार में विलेन बना ये खिलाड़ी, फैंस ने जमकर किया ट्रोल
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 रन से रोमांचक हार मिली।मुकाबले में गुजरात की ओर से खराब गेंदबाजी देखने को मिली।यही नहीं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 73 रन लुटाकर अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया।मोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पैल डाल दिया। उन्होंने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में 73 रन दिए।

IPL 2024 ऑरेंज कैप की रेस में हुई ऋषभ पंत की एंट्री, जानें पर्पल कैप का हाल, देखिए टॉप-5 लिस्ट
 

https://samacharnama.com/

मोहित शर्मा ने इसी के साथ ही आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।मोहित से पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड बासिल थंपी के नाम था, बासिल थम्पी ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी स्पेल में 70 रन लुटाए दिए थे। डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी के लिए मोहित शर्मा को जाना जाता है,लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका शायद दिन ही खराब था।

IPL 2024 DC vs GT ऋषभ पंत ने बताया कैसे गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
 

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

मोहित ने दिल्ली के खिलाफ अपने आखिरी ओवर में 31 रन लुटाए थे। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा के इस ओवर में एक चौका और 4 छक्के लगाए ।मोहित ने इस ओवर में 2, Wd, 6,4, 6, 6, 6 के जरिए 31 रन लुटा दिए ।

IPL 2024 दिल्ली के खिलाफ हार के बाद भड़के GT कप्तान शुभमन गिल, इन खिलाड़ियों की लगा डाली क्लास
 

https://samacharnama.com/

आखिरी ओवर में मोहित शर्मा  से गुजरात को चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन वह खरे नहीं उतरे ।मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की तूफानी पारियों के दम पर  224 रनों का स्कोर बनाया, वहीं इसके जवाब में गुजरात की टीम साईं सुदर्शन, राशिद खान और डेविड मिलर की घातक बल्लेबाजी के बावजूद 220 रन ही बना सकी।





https://samacharnama.com/

Share this story

Tags